arya news desk
(www.arya-tv.com)टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 12’ से लाइमलाइट में आने वाली जसलीन मथारू एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। आपको बता दें कि वह इस शो में अपने गुरू, भजन सम्राट अनूप जलोटा संग नजर आई थीं। और अब जसलीन मथारू का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें ‘लाल चूड़ा’ पहने एक गाने पर डांस करते देखा जा सकता है।
दरअसल, जसलीन मथारू ने नाइट ड्रेस के साथ लाल चूड़ा पहनकर और सिंदूर लगाकर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इसके बाद कयास लगाए जाने लगे हैं कि कहीं जसलीन मथारू ने शादी तो नहीं कर ली है। अगर हां, तो किससे। खैर, जसलीन ने ऐसा सिर्फ ब्राइडल फील के लिए किया है।