नई दिल्ली। दुनिया के 75 देशों में कोरोना वायरस पहुंच चुका है।अमेरिका में 100 से ज्यादा लोगों की इससे मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में दहशत है। सावधानी से इस वायरस से बचा जा सकता है।
आज 15 नए मरीज सामने आए है। आज कैबिनेट बैठक में कोरोना पर बैठक होगी। दिल्ली से लेकर हैदराबाद तक कोरोना की दहशत है। यूपी सरकार ने 23 सदस्यीय टीम बनाई गई है। सरकार का दावा है कि यूपी में अभी तक इससे किसी की मौत नहीं हुई है। आगरा में जिन 6 लोगों में कोरोना के लक्षण मिले हैं। उनकी जांच के लिए सैंपल भेजे गए हैं।
दिल्ली में स्वास्थ्य विभाग भी एलर्ट है। जयपुर में इटली से आए पर्यटकों में कोरोना के लक्षण दिखे तो केंद्र व राज्य सरकार ने नजर बना रखी है। बताया जा रहा है कि यह वायरस चमगादड़ से फैला है। जानवरों से इंसानों में आया। चीन से दूसरे देशों में यह वायरस फैला।
बचने के उपाय
-तीन लेयर वाले मास्क का इस्तेमाल करें।
-भीड़ भाड़ वाले इलाकों मेें घुलने मिलने से बचें।
-बुखार सूखी खांशी, गले में खराश आने पर डॉक्टर से मिलें जांच कराएं।
-दिन में 5 बार हांथ धोएं।
-सार्वजनिक जगहों में मास्क पहनें। हांथ मिलाने से बचें।
