कोरोना के केस बढ़ने पर परीक्षा टालने की मांग कर रहे स्टूडेंट्स, विश्वविद्यालय तय शेड्यूल पर अड़ा

# ## Education

(www.arya-tv.com) लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय परिसर में परीक्षा को लेकर मंगलवार देर रात तक छात्रों और विश्वविद्यालय प्रशासन में तनातनी चलती रही। सोमवार को कोरोना के ताबड़तोड़ केस मिलने के बाद से स्टूडेंट्स लगातार परीक्षा शेड्यूल को आगे बढ़ाने की मांग करते हुए घर जाने की बात कह रहे रहे थे। इस बीच प्रशासन भी अपने निर्णय पर आमादा होकर परीक्षाएं तय शेड्यूल पर कराने पर आमादा है।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने साफ करते हुए कहां कि जो स्टूडेंट्स परीक्षा देना चाहते हैं, वे छात्रावास में रह सकते हैं। जो छात्र अभी परीक्षा नहीं देना चाहते हैं, वे तत्काल छात्रावास खाली कर जा सकते हैं। वे छात्र जुलाई में होने वाली परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। जुलाई में होने वाली परीक्षा मुख्य परीक्षा मानी जाएगी, उसे रिपीट परीक्षा न माना जाए। इसी निर्णय के खिलाफ स्टूडेंट्स भड़क गए और कैंपस में ही धरने पर ही बैठ गए।

दरअसल विश्वविद्यालय की दूसरे, चौथे, छठवें, आठवें और 10वें सेमेस्टर की परीक्षाएं 18 अप्रैल से शुरु हुई हैं। इधर, सोमवार को ही करीब नौ स्टूडेंट्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। बताया जा रहा है कि दर्जनों स्टूडेंट्स में कोविड के लक्षण भी हैं। इस बीच सोमवार को सैकड़ों स्टूडेंट्स के सैंपल लिए गए, लेकिन उनकी रिपोर्ट मंगलवार को नेगेटिव आई। इससे विश्वविद्यालय प्रशासन परीक्षा जारी रखने के निर्णय पर अडिग रहा।

इसी बात पर मंगलवार शाम से स्टूडेंट्स परिसर में प्रदर्शन करते नजर आए। बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स परिसर के अंदर जमीन पर दूरी बनाकर बैठे दिखे। सभी परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने की मांग कर रहे थे। उधर, विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि अधिकांश सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है, ऐसे में परीक्षाएं तय शेड्यूल से होंगी।

देर रात तक चला बैठकों का दौर

शाम सात बजे कुलपति और रजिस्ट्रार ने स्टूडेंट्स से चर्चा की। इस बीच स्टूडेंट्स ने शिक्षकों से भी राय लेने की बात कही। रात 10 बजे से 11.30 तक कुलपति, रजिस्ट्रार और लगभग डेढ़ दर्जन फैकल्टी मेंबर्स ने मीटिंग करने के बाद स्टूडेंट्स को निर्णय सुनाया।विश्वविद्यालय ने नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, रायपुर की तर्ज पर दो एडिशन्स का मॉडल अपनाते हुए परीक्षा अप्रैल और जुलाई दोनों माह में कराने की बात कही है। जिस परीक्षा में अच्छे मार्क्स होंगे उसी को काउंट किया जाएगा।