कोरोनावायरस: नोएडा में दो चीनी ने खुद को घर में किया कैद

# National

भारत में अब तक कोरोनावायरस के 29 मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 13 भारतीय और 16 विदेशी नागरिक शामिल हैं। 13 भारतीयों में से केरल में मिले तीन को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। बाकी 10 मरीजों में दिल्ली, तेलंगाना, जयपुर और गुड़गांव में एक-एक मरीज हैं। वहीं आगरा में एक ही परिवार के छह मरीज मिले हैं और इनके संपर्क में आए 25 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है।

आगरा: एक ही परिवार के छह लोगों में मिला वायरस, 25 अन्य की रिपोर्ट निगेटिव
आगरा के जूता कारोबारी के परिवार के छह लोगों में कोरोनावायरस मिला है। बुधवार को पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) से रिपोर्ट आने पर इसकी पुष्टि हुई है। इन सभी का इलाज दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में चल रहा है। उधर, इस परिवार के संपर्क में आए अन्य 25 लोगों के भी नमूने लेकर किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय (केजीएमयू) लखनऊ भेजे गए थे। बुधवार की शाम को इनकी जांच रिपोर्ट भी मिल गई। किसी में भी कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है।

पहली बार जानवर में दिखे कोरोनावायरस के लक्षण
कोरोनावायरस ने अब एक पालतू कुत्ते को अपनी चपेट में ले लिया है। यह मामला हांगकांग का है। जहां एक महिला के पालतू कुत्ते में इस वायरस के संक्रमण की पुष्टि स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारी ने की है। मानव से जानवर में इस वायरस के संक्रमण का यह संभवत: पहला मामला है। यह कुत्ता 60 साल की एक महिला मरीज का है।

परीक्षा केंद्रों पर मास्क पहन सकते हैं छात्र, ला सकते हैं सेनिटाइजर
दिल्ली-एनसीआर में कोरोना वायरस की दस्तक के साथ ही केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड भी सतर्क हो गया है। सीबीएसई ने परीक्षा केंद्रों पर छात्रों को मास्क पहनकर आने और सेनिटाइजर लेकर आने की अनुमति दे दी है। सीबीएसई के अनुसार, कोरोना वायरस को लेकर काफी अभिभावकों की ओर से पूछताछ की जा रही थी कि क्या बच्चे परीक्षा केंद्रों पर मास्क पहनकर और सेनिटाइजर लेकर जा सकते हैं। बोर्ड के अनुसार, ऐहतियाती कदम उठाकर ही कोरोना को फैलने से रोका जा सकता है। इस संबंध में स्कूलों को छात्रों तक जानकारी पहुंचानी चाहिए।

वैश्विक स्तर पर करीब 30 करोड़ छात्रों की पढ़ाई प्रभावित
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के डर से स्कूलों को बंद किए जाने से वैश्विक स्तर पर करीब 30 करोड़ छात्रों को कई हफ्ते से घरों में ही रहना पड़ रहा है। इससे इनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इटली ने भी कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते देश के स्कूलों को फिलहाल बंद कर दिया है। पूरी दुनिया में अब तक कोरोना वायरस से 95 हजार से भी अधिक लोग संक्रमित हैं जबकि 3200 से ज्यादा लोगों को जान गंवानी पड़ी है। यह वायरस करीब 80 देशों में फैल चुका है।

कर्नाटक सरकार ने कर्मचारियों को दी घर से काम करने की सलाह
कर्नाटक सरकार ने बंगलूरू स्थित सभी कंपनियों के उन कर्मचारियों को घर से काम करने की सलाह दी है जिन्हें फ्लू जैसे लक्षण हों। यह फैसला देश में कोरोना के बढ़ते असर के चलते लिया गया है और लोगों से साफ-सफाई रखने को कहा गया है।

मेदांता अस्पताल में होगा 14 इतालवी नागरिकों का इलाज
गुरुग्राम मेदांता अस्पताल के पीआरओ ने बताया कि हमें सरकार से यह रिक्वेस्ट मिली है कि हम इटली के 14 कोरोनावायस संक्रमित लगों का इलाज अपने यहां करें। इन्हें आईटीबीपी के छावला कैंप में रखा गया था। इन सभी 14 लोगों को मेदांता में एक अलग फ्लोर पर रखा जाएगा, यह पूरी तरह से आईसोलेटेड होंगे।

चीनी नागरिक ने खुद को किया घर में बंद
ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 में बीती रात एक चीनी नागरिक ने खुद को घर में लॉक कर लिया। उसे लगा कि वह कोरोना वायरस की चपेट में है। हालांकि चीफ मेडिकल ऑफिसर अनुराग भार्गव ने बताया है कि उसके टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

कोरोना वायरस के कारण भारत में संक्रमित हुए लोगों की संख्या अब बढ़कर 28 हो गई है। इनमें से 12 भारतीय और 16 इटली के नागरिक हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली में जो मरीज मिला था उसके आगरा में रहने वाले छह परिजन भी इससे संक्रमित पाए गए हैं। पिछले महीने केरल में मिले तीन मरीज अब पूरी तरह ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि इटली से भारत घूमने आए 16 लोगोें में इस वायरस के होने की पुष्टि हुई है और इन लोगों का बस चालक भी इस वायरस की चपेट में आ गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मामले के बाद उनसे मिलने वाले कुल 66 लोगों की पड़ताल की गई है।