हरियाणा के सरकारी कॉलेजों में जल्दी सहायक प्रोफेसर के 2592 पद भरे जाएंगे। इसके बाद कॉलेजों में शैक्षणिक स्टाफ की कमी नहीं रहेगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उच्चतर शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले सरकारी कॉलेजों के लिए सहायक प्रोफेसर के 2592 नए पद सृजित करने को मंजूरी दे दी है।
हरियाणा गठन से लेकर आज तक सहायक प्रोफेसर के एक साथ इतने पद भरने को पहली बार सरकार ने स्वीकृति दी है। शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने बताया कि प्रदेश में कुल 157 सरकारी कॉलेज हैं, जिनमें लगभग 1.90 लाख विद्यार्थी उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इनके लिए पहले से ही सहायक प्रोफेसर के 4975 पद स्वीकृत हैं।
33 विषयों के सहायक प्रोफेसर के 2592 नए पद मंजूर होने से स्वीकृत पदों की कुल संख्या अब 7567 हो जाएगी। विभाग जल्दी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर देगा। कंवर पाल ने सरकार के इस कदम को शिक्षा के क्षेत्र में निर्णायक बताया है। उन्होंने कहा कि सरकार सभी विद्यार्थियों को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है।
पिछले 5 वर्ष के दौरान सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में जो कार्य किए हैं उनकी बदौलत आज पड़ोस ही नहीं, दूर-दराज के प्रदेशों के विद्यार्थी भी हरियाणा के शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने के लिए आते हैं। विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में सुधारात्मक कदम उठाने के लिए हरियाणा राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद का भी गठन किया गया है।
	