सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) के लिए बीता कुछ वक्त तकलीफों भरा रहा है। सोनाली और उनके परिवार ने हिम्मत नहीं हारी और कैंसर को मात देकर सोनाली अब रुटीन लाइफ में वापस लौट आई हैं। लंबे समय बाद सोनाली परिवार के साथ छुट्टियां मनाने गई हैं। सोनाली ने वकेशन की इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। तस्वीरों में सोनाली बेहद खुश नजर आ रही हैं।

सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) पति गोल्डी बहल और बेटे के साथ मालदीव में वकेशन एन्जॉय कर रही हैं। मालदीव से सोनाली ने कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किया है। एक वीडियो में सोनाली नारियल पानी को हाथ में लेकर उछालती हुई नजर आ रही हैं तो दूसरी तस्वीर में पोज देती नजर आईं। इसके अलावा सोनाली ने कुछ तस्वीरों को इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किया है। तस्वीरों में गोल्डी बहल और बेटा रणवीर मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं। सोनाली को इस तरह से देखकर उनके फैंस बेहद खुश हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर उनकी सराहना भी कर रहे हैं। सोनाली बेंद्रे ने अपनी बीमारी का खुलासा सोशल मीडिया पर किया था जिसके बाद वह इलाज के लिए न्यूयॉर्क रवाना हो गई थीं।इलाज के दौरान सोनाली को अपना सिर मुंडवाना पड़ा था। सोनाली अब पूरी तरह से ठीक हैं। कैंसर की जंग जीतने के बाद सोनाली ने सोशल मीडिया के अलावा इंटरव्यू में भी मुश्किल वक्त के बारे में लोगों को बताया। एक साल पहले सोनाली ने लिखा था, ‘हाल ही में जांच के बाद मुझे पता चला है कि मुझे हाईग्रेड कैंसर है। इसकी उम्मीद मुझे कभी नहीं थी। लगातार होने वाले दर्द के बाद मैंने अपनी जांच करवाई जिसके बाद चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई।’ सोनाली ने बताया था कि इस मुश्किल घड़ी में उनकी फैमिली और फ्रेंड्स उनका पूरा ध्यान रख रहे हैं।
सोनाली ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1994 में आई फिल्म ‘आग’ से की थी। 1996 में सोनाली की फिल्म ‘दिलजले’ आई जिसमें सोनाली का अभिनय लोगों को काफी पंसद आया। सोनाली ने 12 नवबंर 2002 को फिल्म डिरेक्टर गोल्डी बहल से शादी कर ली। सोनाली आखिरी बार साल 2013 में आई फिल्म ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा’ में नजर आई थी।