केले के छिलके चेहरे की समस्याओं के लिए हैं बेहद फायदेमंद

Health /Sanitation

हम केले को सबसे पौष्टिक फल के रूप में जानते हैं। लेकिन यह हमारे लिए कई अन्य तरह से भी फायदेमंद है। बहुत कम लोगों को ही पता है कि केले के इस्तेमाल से हम त्वचा संबंधित कई बीमारियों से निजात पा सकते हैं। केला कील-मुहासों को भी दूर करने में काफी लाभदायक है। आइए जानते हैं किस तरह से आप केले के इस्तेमाल से त्वचा से जुड़ी समस्याओं को दूर कर सकते हैं…
आंखों के काले घेरे के लिए
अगर आप अपनी आंखों के नीचे के काले घेरों से परेशान हैं। तो इन पर आप केले के छिलके लगाएं। इसे लगाने के पहले आप छिलको को ब्लेंडर में पीस लें। उसके बाद उसमें एलोवेरा जेल मिलाकर अंडरआई एरिया पर लगाएं। उसे थोड़ी देर चेहरे पर लगाए रखें। जब वह सूख जाए तो उसे साफ पानी से धो लें।
झुर्रियों के लिए
केले के छिलके में एंटीऑक्सीडेंट होता है। जो कि झुर्रियों को दूर करने में काफी मदद करता है। इस प्रक्रिया को अंजाम देने के लिए सबसे पहले छिलकों को मिक्सर में पीस लें। उसके बाद इसमें 2 छोटे चम्मच बादाम का तेल मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद इसे साफ पानी से धो लें।
दांतों के पीलापन के लिए
आपके दातों का पीलापन दूर करने में भी केले के छिलके काफी असरकारक साबित होता है। एक हफ्ते तक रोज़ सुबह केले के एक छिलके से दांतों को अच्छी तरंह से रगड़ें। रगड़ने के थोड़ी देर बाद साफ पानी से कुल्ला कर लें। कुछ ही दिनों बाद आपके दातों का पीलापन दूर हो जाएगा।
मुहांसों के लिए
मुंहासों को दूर करने के लिए केले छिलके आपकी लाभदायक मदद कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस केले के छिलके लेना होगा और उस पर शहद लगाकर मुंहासों पर हल्के हाथों से मसाज करना होगा। कुछ ही दिनों बाद मुहासे जड़ से गायब हो जाएंगे।
ब्लैकहेड के लिए
ब्लैकहेड की समस्या के लिए भी केले के छिलके काफी लाभदायक हैं। छिलके को मसलिये, मसलकर इसमें आधा छोटा चम्मच नींबू का रस और चुटकीभर बेंकिंग पाउडर मिला लें। फिर ब्लैकहेड वाले हिस्से पर इसे 10 मिनट तक लगाएं रखें। उसके बाद इसे धो लें। कुछ ही समय में इसके फायदेमंद लाभ पहुंचेंगे।