(AryaTv News Lucknow)
Kajal rawat
केंद्र सरकार केरल की बीजेपी इकाई के समर्थन में सबरीमाला मामले उतर आई है.
केंद्र सरकार ने अपने मंत्री अल्फ़ोंस कन्ननथनम को काम सौंपा है कि वो केरल की लेफ्ट फ्रंट सरकार पर सबरीमला में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर आधारभूत सुविधाएं देने का दबाव किया|
अल्फ़ोंस ने बीबीसी से कहा, “इस धार्मिक पर्यटन स्थल के विकास के लिए केंद्र 100 करोड़ रुपए का फंड जारी कर चुका है, इसलिए मैं यहां निरीक्षण करने आया था.” कि अपने पहले पड़ाव में निकलने पर वो दो महीने पहले भी आए थे और मुझे ये देखकर बहुत निराशा हुई कि यहां “एक रुपया भी ख़र्च नहीं किया गया है “अल्फ़ोंस ने सवाल किया, की “शौचालय पांच फीट ऊपर बनाए गए हैं और वहां चढ़ने का कोई रास्ता नहीं है. क्या लोगों को वहां कूदकर जाना होगा?”
केंद्रीय मंत्री ने पहाड़ी पर पहुंचकर श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्था का निरीक्षण किया. इसके बाद लौटकर उन्होंने कहा, “स्थिति बहुत ही ख़राब है. लोगों में डर फैलाया जा रहा है .की वहां ज़्यादा लोग नहीं थे. बहुत कम लोगों को वहां जाने की इजाज़त दी जा रही है.”केरल के बीजेपी के महासचिव के सुरेंद्रन और हिंदू नेता केपी शशिकला की गिरफ्तारी के बाद केंद्र ने अल्फ़ोंस को वहां भेजा है.एक स्थानीय अदालत ने सुरेंद्रन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.