Kendriya Vidyalaya 2020: नई दिल्ली में केंद्रीय विद्यालय ने शिक्षकों के अनेक पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। सत्र 2020-21 के लिए अध्यापकों के पैनल को तैयार करने के लिए विद्यालय वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन करने जा रहा है। इस नौकरी से संबंधित विस्तृत जानकारी खबर में दी गई है। इसके अलावा उम्मीदवार खबर में आगे दिए आधिकारिक अधिसूचना के डायरेक्ट लिंक से भी पूरी जानकारी ले सकते हैं।
ये वॉक-इन-इंटरव्यू विभिन्न विषयों (अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, हिंदी, संस्कृत, अर्थशास्त्र, रसायन विज्ञान, भूगोल, इतिहास, योगा, आर्ट एवं क्राफ्ट विषय) आदि के शिक्षकों की भर्ती के लिए किया जा रहा है।
शैक्षणिक योग्यता-
इच्छुक उम्मीदवारों के लिए परास्नातक में कम-से-कम 50 फीसदी अंक के साथ-साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.एड की डिग्री होना अनिवार्य है।
मुख्य तिथियां-
वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए विद्यालय ने 28 फरवरी, 2020 तारीख सुनिश्चित की है।
इच्छुक उम्मीदवार 28 फरवरी, 2020 को सुबह 7:30 बजे से 9:30 बजे तक पंजीकरण करा सकते हैं।
बता दें कि साक्षात्कार सुबह 9:00 बजे से शुरू हो जाएंगे।
इच्छुक उम्मीदवार समय से पहले ही पहुंचकर अपनी रिपोर्ट करें।
मुख्य जानकारी-
योग्य उम्मीदवार साक्षात्कार के दौरान जरूरी दस्तावेज जैसे पासपोर्ट साइज फोटो, मूल दस्तावेज आदि को अपने साथ ले जाएं।