कुमार सानू ने शादी से पहले नेहा कक्कड़ को ओढ़ाई चुनरी

Fashion/ Entertainment

‘इंडियन आइडल 11’ टीवी का हिट रियलिटी शो है । यह शो एक और वजह से भी चर्चा में है, वो है नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण की शादी । पिछले कुछ समय से शो पर ही दोनों की शादी की चर्चा हो रही है । शादी तय करने के लिए आदित्य के पैरेंट्स दीपा नारायण और उदित नारायण शो पर आए थे । वहीं नेहा कक्कड़ के माता-पिता ने भी इस रिश्ते को मंजूरी दे दी थी ।

शादी की तारीख 14 फरवरी को तय हुई है । हाल ही में शो पर कुमार सानू मेहमान बनकर आए थे । कुमार सानू को बॉलीवुड में काम करते 30 साल पूरे हो गए हैं । इस मौके पर उन्हें शो में बुलाया गया था । कुमार सानू के आने पर सभी कंटेस्टेंट ने उनके ही गानों को गाया । यहां कुमार सानू ने नेहा कक्कड़ को एक स्पेशल तोहफा दिया ।
कुमार सानू ने आदित्य नारायण की तरफ से नेहा को लाल चुनरी गिफ्ट की । शादी का शगुन मानकर नेहा ने इसे स्वीकार किया । यह एपिसोड आने वाले वीकेंड पर दिखाया जाएगा । चुनरी देने के बाद कुमार सानू ने फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ का गाना ‘ओढ़ ली चुनरिया’ गाया ।

सभी कंटेस्टेंट ने भी कुमार सानू का साथ दिया । नेहा और आदित्य की शादी के बारे में उदित नारायण का बयान भी आया था । उन्होंने कहा था, ‘दोनों बच्चों की पहले ही साथ में जोड़ी बनाई जा चुकी है । टीवी पर भी लगातार खबरें आ रही हैं । मुझे भी नेहा बहुत पसंद है । मुझे भी अच्छा लगेगा अगर घर में कोई फीमेल सिंगर आ जाएगी ।’
‘मुझे ही नहीं नेहा सभी को बहुत पसंद है । उसने इंडस्ट्री में अपने दम पर अपना नाम बनाया है । मैं भी उसके गाने सुनते रहता हूं ।’ नेहा ने कुछ दिन पहले इंडियन आइडल का एक प्रोमाे वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था । इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, ‘नेहू की शादी आदी के साथ । मम्मी पापा करवाकर ही मानेंगे आदी और मेरी शादी ।’