बॉलीवुड में बहुत कम हस्तियां ऐसी होंगी जिन्हें हर क्षेत्र में महारत हासिल हो। किशोर कुमार एक बेहतरीन अभिनेता ही नहीं बल्कि एक बेहतरीन गायक भी थे। इसके अलावा किशोर कुमार ने बतौर निर्माता-निर्देशक, गीतकार, स्क्रिप्ट राइटर भी भूमिका भी बखूबी निभाई। किशोर कुमार ने चार शादियां की थीं।
पहली पत्नी रूमा गुहा
किशोर कुमार की पहली पत्नी रूमा गुहा ठाकुरता का पिछले दिनों निधन हो गया। वो 84 साल की थीं। रूमा एक एक्ट्रेस थीं। उन्होंने 1951 में किशोर कुमार से शादी की थी। दोनों की शादी से एक बेटा अमित कुमार हुआ। हालांकि शादी के 8 साल बाद किशोर कुमार के रिश्ते में खटास आनी शुरू हो गई और उन्होंने अपनी पहली पत्नी रूमा से तलाक ले लिया। किशोर कुमार से तलाक के बाद रूमा ने भी दोबारा शादी कर ली।
फिर मधुबाला के प्यार में पड़े किशोर कुमार
जिस वक्त मधुबाला और दिलीप कुमार की राहें अलग होने लगी थीं। उसी वक्त किशोर कुमार का अपनी पहली पत्नी रोमा देवी से तलाक हुआ था और दोनों एक साथ कई फिल्मों में काम कर रहे थे। इस वजह से दोनों के बीच एक आकर्षण हुआ हो और 1960 में किशोर कुमार और मधुबाला ने आपस में शादी कर ली। किशोर कुमार को मधुबाला की बीमारी के बारे में पता था। वो मधुबाला को इलाज के लिए लंदन ले गए, जहां डॉक्टरों ने जवाब दे दिया। इसके बाद किशोर कुमार मधुबाला को उनके पिता और बहनों के पास छोड़ आए। 27 साल की मधुबाला के दिल में छेद पाया गया था और गंभीर रूप से बीमार पड़ने के बाद 35 साल की उम्र में मधुबाला का देहांत हो गया था
जिस वक्त मधुबाला और दिलीप कुमार की राहें अलग होने लगी थीं। उसी वक्त किशोर कुमार का अपनी पहली पत्नी रोमा देवी से तलाक हुआ था और दोनों एक साथ कई फिल्मों में काम कर रहे थे। इस वजह से दोनों के बीच एक आकर्षण हुआ हो और 1960 में किशोर कुमार और मधुबाला ने आपस में शादी कर ली। किशोर कुमार को मधुबाला की बीमारी के बारे में पता था। वो मधुबाला को इलाज के लिए लंदन ले गए, जहां डॉक्टरों ने जवाब दे दिया। इसके बाद किशोर कुमार मधुबाला को उनके पिता और बहनों के पास छोड़ आए। 27 साल की मधुबाला के दिल में छेद पाया गया था और गंभीर रूप से बीमार पड़ने के बाद 35 साल की उम्र में मधुबाला का देहांत हो गया था
और फिर योगिता बाली से रचाई तीसरी शादी
मधुबाला की मौत के बाद किशोर कुमार की जिंदगी में योगिता बाली आईं और दोनों ने शादी कर लीं लेकिन महज दो साल बाद योगिता से भी उनका रिश्ता टूट गया। इसके पीछे की वजह थे मिथुन चक्रवर्ती। किशोर कुमार के साथ आई रिश्तों में दरार के बीच योगिता बाली का दिल मिथुन के लिए धड़कने लगा। एक बार फिर समाज की परवाह न करते हुए योगिता बाली ने मिथुन से शादी कर ली। योगिता अब 4 बच्चों की मां हैं और ग्लैमर की दुनिया से दूर हैं।
मधुबाला की मौत के बाद किशोर कुमार की जिंदगी में योगिता बाली आईं और दोनों ने शादी कर लीं लेकिन महज दो साल बाद योगिता से भी उनका रिश्ता टूट गया। इसके पीछे की वजह थे मिथुन चक्रवर्ती। किशोर कुमार के साथ आई रिश्तों में दरार के बीच योगिता बाली का दिल मिथुन के लिए धड़कने लगा। एक बार फिर समाज की परवाह न करते हुए योगिता बाली ने मिथुन से शादी कर ली। योगिता अब 4 बच्चों की मां हैं और ग्लैमर की दुनिया से दूर हैं।
लीना चंद्रावरकर पर भी आ गया था किशोर कुमार का दिल
लीना और किशोर कुमार ने फिल्म ‘प्यार अजनबी है’ में काम किया। यहीं से दोनों के प्यार का सिलसिला शुरू हुआ। लीना अपने पहले पति की मौत के सदमे से बाहर आने लगी थीं। दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे। लीना के पिता इस शादी के लिए राजी नहीं थे, क्योंकि किशोर लीना से 20 साल बड़े थे और पहले ही उनकी तीन शादियां हो चुकी थीं। लीना ने पिता के खिलाफ जाकर 1980 में किशोर कुमार से शादी कर ली।
लीना और किशोर कुमार ने फिल्म ‘प्यार अजनबी है’ में काम किया। यहीं से दोनों के प्यार का सिलसिला शुरू हुआ। लीना अपने पहले पति की मौत के सदमे से बाहर आने लगी थीं। दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे। लीना के पिता इस शादी के लिए राजी नहीं थे, क्योंकि किशोर लीना से 20 साल बड़े थे और पहले ही उनकी तीन शादियां हो चुकी थीं। लीना ने पिता के खिलाफ जाकर 1980 में किशोर कुमार से शादी कर ली।