अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन के बीच मंगलवार को एक अहम बैठक हो रही है लेकिन इस समीकरण में चीन एक ऐसा पक्ष है जिसके बारे में खुलकर बात नहीं हो रही है. चीन उत्तर कोरिया का एकमात्र और पुराना सहयोगी है. वहीं, अमरीका के लिए चीन उसका सबसे ताक़तवर और लंबे समय से एक रणनीतिक प्रतिद्वंद्वी है.
ऐसे में अमरीका और उत्तर कोरिया के बीच होने वाली मुलाकात में जो भी नतीजा सामने आता है उसकी सफलता में चीन की भूमिका निर्णायक रहेगी.
ऐसे में आइए उन तीन सवालों पर चर्चा करते हैं जो सिंगापुर में हो रही शानदार बैठक के मंच के पीछे से झांक रहे हैं.
