कार एक्सिडेंट में हॉकी के इन चार खिलाड़ियों की मौत, स्पीड बनी वजह

# ## Game National

भोपाल। मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में एक कार हादसे में राष्ट्रीय स्तर के चार हॉकी खिलाड़ियों की मौत हो गई है। ये सभी खिलाड़ी स्विफ्ट डिजायर कार पर सवार थे। कार की स्पीड बहुत तेज थी वह अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई जिसके बाद मौके पर ही खिलाड़ियों की मौत हो गई। हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं जिनमें से एक की हालत नाजुक है। सभी को हास्पिटल भेजा गया है।

टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और टक्कर के बाद कार सड़क किनारे बने एक गड्ढे में जा धंसी।

ये थे चार खिलाड़ी

शाहनवाज खान (इंदौर), आदर्श हरदुआ (इटारसी), आशीष लाल (जबलपुर), अनिकेत वरूण (ग्वालियर) हैं। ये चारों हॉकी खिलाड़ी एमपी अकादमी भोपाल के खिलाड़ी थे। होशंगाबाद में हुए कल के मुकाबलें में इनका मुकाबला सिवनी – जबलपुर से हुआ था।