कानपुर में नशेड़ी पिता ने बेटी के साथ की ज्यादती, साहस जुटाकर भाई को सुनाई आपबीती

UP

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश के कानपुर में पिता-पुत्री के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है। यहां घाटमपुर थाना क्षेत्र में एक नशेड़ी पिता ने अपनी बेटी के साथ ज्यादती की। साथ ही इस बात की किसी जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी दी। लेकिन बेटी ने साहस दिखाते हुए पिता की करतूत के बारें में अपने भाई को बताया तो उसने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

4 अगस्त की रात का मामला

पीड़िता के भाई ने बताया कि, कुछ वर्ष पूर्व उसकी मां की मृत्यु हो चुकी है और वह नौकरी के कारण दूसरे गांव में रहता है। गांव में उसकी 13 साल की बहन पिता मदार बक्स के साथ अकेले रहती है। पिता मदार गांजा, चरस व शराब के नशे का आदी है। 4 अगस्त की रात करीब 12 बजे नशे में धुत होकर पहुंचे मदार ने बहन का मुंह दबा कर दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मार डालने की धमकी दी। जिससे बहन इतना डर गई कि उसने किसी को कुछ नहीं बताया। भाई ने बताया कि जब अपनी बहन से मिलने आया तो वह डर ही सहमी थी। जब उससे पूछा तो पहले उसने कुछ नहीं बताया। फिर रोने लगी और फिर उसने पूरा घटनाक्रम बता दिया। जिसको लेकर थाने में पिता के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया है।

आरोपी पर इन धाराओं में दर्ज मामला

भाई की तहरीर के आधार पर आरोपित पिता मदार के खिलाफ दुष्कर्म, धमकी देने व पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश के लिए पुलिस संभावित ठिकानों में छापेमारी कर रही है। जल्द ही आरोपी पिता को गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है।