भारत में बॉलीवुड सेलेब्स और क्रिकेट के लिए फैंस की दीवानगी किसी से भी छुपी नहीं है। यहां तक की दक्षिण भारत में तो कई सेलेब्स को भगवान का दर्जा तक प्राप्त है। हालांकि कई बार फैंस की दीवानगी उनपर ही भारी पड़ जाती है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला काजल अग्रवाल के एक फैन को, जिसने एक्ट्रेस से मिलने के लिए 60 लाख रुपये खर्च कर दिए।

दरअसल तमिलनाडु के रामानाथापुरम शहर में एक शख्स काजल अग्रवाल का बहुत बड़ा फैन है। ऐसे में अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस से मिलने के लिए वो कुछ भी कर सकता था। इसके चलते एक वेबसाइट का उसे पता लगा जिसपर काजल अग्रवाल से मिलवाने की बात बताई जा रही थी।
काजल के फैन ने इस बेवपेज पर जाकर पूछताछ की। जिसके बाद वेबपेज मेकर्स की ओर से उससे 50 हजार रुपये और पर्सनल डिटेल्स मांगे गए। जो शख्स ने बिना देरी किए दे दिए।
इसके बाद वेबपेज मेकर्स ने कई दफा काजल के फैंस से पैसे मांगे लेकिन काजल के साथ मीटिंग की डिटेल्स को शेयर नहीं किया। कुछ समय बाद इस फैन को एहसास हुआ कि उसके साथ धोखा हो रहा है।
ऐसे में उसने पैसे देने से मना कर दिया। जिसके बाद वेबपेज मेकर्स उसे उसकी पर्सनल डिटेल्स और फोटोज लीक करने की धमकी देने लगे। बता दें कि यह पेज कुछ लुटेरे गैंग के लोग मिलकर चला रहे थे। वहीं काजल का फैन उन्हें 60 लाख रुपये तक दे चुका था।
इस घटना की वजह से काजल अग्रवाल का ये फैन काफी तनाव में भी आ गया था और उसने अपना घर भी छोड़ दिया था। वहीं जब मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस अधिकारियों को ये फैन कोलकाता में मिला। रिपोर्ट्स के अनुसार, फैन की शिकायत के बाद पुलिस ने श्रवणकुमार नाम के शख्स को कस्टडी में ले लिया गया है।