कांशीराम 15वां परिनिर्वाण दिवस आज:लखनऊ में पार्टी के समर्थकों का लगेगा बड़ा जमावड़ा

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com)बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम के 15वें परिनिर्वाण दिवस पर शनिवार को लखनऊ में पार्टी समर्थकों का बड़ा जमावड़ा होगा। बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती इस अवसर पर पुरानी जेल रोड़ स्थित कांशीराम स्मारक स्थल पर कांशीराम को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी। साथ ही वह पार्टी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगी। सूबे में जल्द होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बसपा समर्थकों का लखनऊ में जमावड़ा पार्टी के शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है।

बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा सुबह दस बजे श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित किया जाना है। इसके मद्देनजर पार्टी ने तमाम बंदोबस्त किए है और पूरे शहर को बैनर और होल्डिंग से पाट दिया गया है। शुक्रवार देर रात से ही लखनऊ में पार्टी कार्यकर्ताओं की आमद शुरू हो चुकी है जिनके रहने और खाने का बंदोबस्त पार्टी पदाधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। हाल ही में मायावती ने कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं के लखनऊ आने का आह्वान किया था। शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के दौरान मायावती विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी रणनीति का खुलासा भी करेंगी। वह राज्य सरकार पर लखीमपुर खीरी समेत तमाम मुद्दे को लेकर हमलावर भी हो सकती हैं।

शहर में बदला रहेगा यातायात
बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम चलते राजधानी में शनिवार सुबह से यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। ड़ीसीपी रईश अख्तर ने बताया कि मान्यवर काशीराम स्मारक स्थल (ईको गार्डेन) पर कार्यक्रम के अवसर पर यातायात का डायवर्जन किया गया है। इस दौरान सामान्य वाहन चालको को वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करना होगा। इस दौरान वैकल्पिक मार्गो पर जाम होने, एम्बुलेंस, शव वाहन, दमकल , स्कूली वाहन अगर जाम में फंसे है तो उसे ट्रैफिक पुलिस मुक्त कराएगी।