नई दिल्ली। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य पी.एल. पुनिया के साथ ट्रेन के एसी कोच में लूट हुई है। सांसद पीएम पुनिया ने ट्वीट कर पीएमओ से मदद की गुहार लगाई है।
कांग्रेस नेता पुनिया दिल्ली में ट्रेन के एसी कोच से अपने मोबाइल फोन लूट के मामले में प्रधानमंत्री कार्यालय और रेल मंत्रालय से कार्रवाई का आग्रह किया है।
आपको बता दें कि पुनिया बुधवार रात 12230 नई दिल्ली-लखनऊ मेल से लखनऊ जा रहे थे। ट्रेन जैसे ही दिल्ली से रवाना हुई, एक युवक एसी कोच के केबिन में घुसा और उनका मोबाइल फोन उठाकर तेजी से भागा और धीमी चल रही ट्रेन से कूद गया।
Travelling by train 12230 Delhi to Lucknow HA-1,A cabin. After 5 minutes of train leaving Delhi Jn, a boy rushed in the cabin and swiftly lifted mobile set ( Samsung no. 9691836400 ) and jumped out of the slow moving train.Request action #pmoindia #RailMinIndia #NorthernRail
— P L Punia (@plpunia) October 2, 2019