कश्मीर में पोस्टपेड मोबाइल सेवा शुरू, पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीज फायर

# ## National

श्रीनगर। कश्मीर में पोस्टपेड मोबाइल सेवा शुरू हो गई है। आपको बता दें कि 5 अगस्त को कश्मीर में मोबइल सेवा बंद हुई थी। करीब 70 दिन बाद कश्मीर में मोबाइल सेवा शुरू हुई है।

यह सेवा शुरू करना साफ बता रहा है कि अब कश्मीर में हालात सुधर रहे हैं। कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से तनाव का माहौल था। इसको लेकर न सिर्फ मोबाइल व इंटरनेट सेवा बंद की गई थी, बल्कि कई अलगाववादी नेताओं को नजरबंद कर दिया गया था।

जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 पर बार बार मुंह की खाने से बौखलाया पाकिस्तान सीज फायर का उल्लंघन कर रहा है। पिछले दो दिनों से एलओसी पर जबरदस्त गोलीबारी की गई भारत ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। हालांकि दो दिनों में भारत के 2 जवान शहीद हो गए हैं।