(www.arya-tv.com)लखनऊ में 18 से 21 नवंबर तक पुलिस मुख्यालय (सिग्नेचर बिल्डिंग) की तरफ का यातायात बदला रहेगा। डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर ने बताया कि यह डायवर्जन 18 से 21 नवंबर तक लागू रहेगा। इन दिनों सुबह छह बजे से शाम को कार्यक्रम समाप्ति तक यातायात व्यवस्था बदली रहेगी।
लखनऊ में 18 से 21 नवंबर तक पुलिस मुख्यालय (सिग्नेचर बिल्डिंग) की तरफ का यातायात बदला रहेगा। डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर ने बताया कि यह डायवर्जन 18 से 21 नवंबर तक लागू रहेगा। इन दिनों सुबह छह बजे से शाम को कार्यक्रम समाप्ति तक यातायात व्यवस्था बदली रहेगी।
लखनऊ में 18 से 21 नवंबर तक पुलिस मुख्यालय (सिग्नेचर बिल्डिंग) की तरफ का यातायात बदला रहेगा। डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर ने बताया कि यह डायवर्जन 18 से 21 नवंबर तक लागू रहेगा। इन दिनों सुबह छह बजे से शाम को कार्यक्रम समाप्ति तक यातायात व्यवस्था बदली रहेगी।
मोदी 21 नवंबर को कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे
ऑल इंडिया DG कॉन्फ्रेंस 19, 20 और 21 नवंबर को होनी है। इसमें सभी राज्यों के पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स चीफ हिस्सा ले रहे हैं। PM नरेंद्र मोदी 21 नवंबर को कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। साथ ही वह IB के अफसरों को मेडल देकर सम्मानित करेंगे। जबकि गृह मंत्री अमित शाह 3 दिनों तक लखनऊ में ही रहेंगे। वह 19 नवंबर को उद्घाटन सत्र में आंतरिक सुरक्षा के टिप्स देंगे।
छोटे वाहन इधर से नहीं जा सकेंगे
- अमौसी वीआईपी तिराहा मोड़ से वीआईपी गेट की ओर
- लालबत्ती चौराहे से बंदरिया बाग चौराहा
- बंदरिया बाग चौराहे से राजभवन की ओर
- डीएसओ चौराहे से राजभवन की ओर
- विजयीपुर अंडरपास से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान की ओर।
छोटे वाहन इधर से जा सकेंगे
- तिराहे से दाहिने इंटर नेशनल, डोमेस्टिक से होकर
- प्रेरणा केंद्र, लाल बहादुर शास्त्री तिराहे के रास्ते
- लालबत्ती चौराहे से लालबहादुर शास्त्री तिराहे की ओर
- पार्क रोड या सिसेंडी तिराहा, लाल बहादुर शास्त्री तिराहे से
- कमता चौराहे से अहिमामऊ के रास्ते
भारी वाहन इधर ने नहीं जा सकेंगे
- कानपुर की ओर से आने वाले वाहन जुनाबगंज मोड़, बंथरा, सरोजनीनगर, एयरपोर्ट की ओर
- शहीदपथ मोड़ कानपुर रोड से रमाबाई अंबेडकर मैदान, अहिमामऊ
- बुद्धेश्वर चौराहे से बाराबिरवा, चौराहा, अमौसी एयरपोर्ट को
- रायबरेली रोड से आने वाले वाहन मोहनलालगंज कस्बा तिराहे से पीजीआई, उतरेटिया को
- सुलतानपुर रोड से आने वाले वाहन गोसाईगंज कस्बा तिराहे से अहिमामऊ शहीद पथ पुल
- कमता शहीद पथ तिराहे से अहिमामऊ की ओर
- कुंवर जगदीश चौराहे से सिटी बसें लोको, केकेसी, रवींद्रालय, चारबाग तिराहा
- अहिमामऊ शहीद पथ पुल चौराहे से कटाई पुल चौराहे को
- पॉलिटेक्निक चौराहे से रोडवेज, सिटी बसें गोमतीनगर, डिगडिगा चौराहा, समता मूलक चौराहे से 1090, गोल्फ, बंदरिया बाग की ओर
भारी वाहन इधर से जा सकेंगे
- मोहनलालगंज, गोसाईगंज अथवा कटी बगिया से मोहान रोड के रास्ते
- बारबिरवा चौराहे से तिकोनिया तिराहा बुद्धेश्वर, मोहान रोड, कटी बगिया
- जुनाबगंज, कटी बगिया से मोहान रोड के रास्ते
- हैदरगढ़, बाराबंकी अथवा मोहनलालगंज, जुनाबगंज, कटी बगिया के रास्ते
- सुषमा हास्पिटल, पालीटेक्निक चौराहा, मटियारी, बाराबंकी, हैदरगढ़ के रास्ते
- फतेहअली तालाब, आलमबाग, मवैय्या अथवा बंगला बाजार से तेलीबाग
- शहीदपथ के रास्ते उतरेटिया, तेलीबाग, बंगलाबाजार के रास्ते
- बादशाहनगर, महानगर, संकल्पवाटिका, हजरतगंज, हुसैनगंज के रास्ते।
ऑल इंडिया DG कॉन्फ्रेंस 19, 20 और 21 नवंबर को होनी है। इसमें सभी राज्यों के पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स चीफ हिस्सा ले रहे हैं। PM नरेंद्र मोदी 21 नवंबर को कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। साथ ही वह IB के अफसरों को मेडल देकर सम्मानित करेंगे। जबकि गृह मंत्री अमित शाह 3 दिनों तक लखनऊ में ही रहेंगे। वह 19 नवंबर को उद्घाटन सत्र में आंतरिक सुरक्षा के टिप्स देंगे।
छोटे वाहन इधर से नहीं जा सकेंगे
- अमौसी वीआईपी तिराहा मोड़ से वीआईपी गेट की ओर
- लालबत्ती चौराहे से बंदरिया बाग चौराहा
- बंदरिया बाग चौराहे से राजभवन की ओर
- डीएसओ चौराहे से राजभवन की ओर
- विजयीपुर अंडरपास से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान की ओर।
छोटे वाहन इधर से जा सकेंगे
- तिराहे से दाहिने इंटर नेशनल, डोमेस्टिक से होकर
- प्रेरणा केंद्र, लाल बहादुर शास्त्री तिराहे के रास्ते
- लालबत्ती चौराहे से लालबहादुर शास्त्री तिराहे की ओर
- पार्क रोड या सिसेंडी तिराहा, लाल बहादुर शास्त्री तिराहे से
- कमता चौराहे से अहिमामऊ के रास्ते
भारी वाहन इधर ने नहीं जा सकेंगे
- कानपुर की ओर से आने वाले वाहन जुनाबगंज मोड़, बंथरा, सरोजनीनगर, एयरपोर्ट की ओर
- शहीदपथ मोड़ कानपुर रोड से रमाबाई अंबेडकर मैदान, अहिमामऊ
- बुद्धेश्वर चौराहे से बाराबिरवा, चौराहा, अमौसी एयरपोर्ट को
- रायबरेली रोड से आने वाले वाहन मोहनलालगंज कस्बा तिराहे से पीजीआई, उतरेटिया को
- सुलतानपुर रोड से आने वाले वाहन गोसाईगंज कस्बा तिराहे से अहिमामऊ शहीद पथ पुल
- कमता शहीद पथ तिराहे से अहिमामऊ की ओर
- कुंवर जगदीश चौराहे से सिटी बसें लोको, केकेसी, रवींद्रालय, चारबाग तिराहा
- अहिमामऊ शहीद पथ पुल चौराहे से कटाई पुल चौराहे को
- पॉलिटेक्निक चौराहे से रोडवेज, सिटी बसें गोमतीनगर, डिगडिगा चौराहा, समता मूलक चौराहे से 1090, गोल्फ, बंदरिया बाग की ओर
भारी वाहन इधर से जा सकेंगे
- मोहनलालगंज, गोसाईगंज अथवा कटी बगिया से मोहान रोड के रास्ते
- बारबिरवा चौराहे से तिकोनिया तिराहा बुद्धेश्वर, मोहान रोड, कटी बगिया
- जुनाबगंज, कटी बगिया से मोहान रोड के रास्ते
- हैदरगढ़, बाराबंकी अथवा मोहनलालगंज, जुनाबगंज, कटी बगिया के रास्ते
- सुषमा हास्पिटल, पालीटेक्निक चौराहा, मटियारी, बाराबंकी, हैदरगढ़ के रास्ते
- फतेहअली तालाब, आलमबाग, मवैय्या अथवा बंगला बाजार से तेलीबाग
- शहीदपथ के रास्ते उतरेटिया, तेलीबाग, बंगलाबाजार के रास्ते
- बादशाहनगर, महानगर, संकल्पवाटिका, हजरतगंज, हुसैनगंज के रास्ते।
ऑल इंडिया DG कॉन्फ्रेंस 19, 20 और 21 नवंबर को होनी है। इसमें सभी राज्यों के पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स चीफ हिस्सा ले रहे हैं। PM नरेंद्र
लखनऊ में 18 से 21 नवंबर तक पुलिस मुख्यालय (सिग्नेचर बिल्डिंग) की तरफ का यातायात बदला रहेगा। डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर ने बताया कि यह डायवर्जन 18 से 21 नवंबर तक लागू रहेगा। इन दिनों सुबह छह बजे से शाम को कार्यक्रम समाप्ति तक यातायात व्यवस्था बदली रहेगी।
19 नवंबर से शुरू होगी कॉन्फ्रेंस
ऑल इंडिया DG कॉन्फ्रेंस 19, 20 और 21 नवंबर को होनी है। इसमें सभी राज्यों के पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स चीफ हिस्सा ले रहे हैं। PM नरेंद्र मोदी 21 नवंबर को कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। साथ ही वह IB के अफसरों को मेडल देकर सम्मानित करेंगे। जबकि गृह मंत्री अमित शाह 3 दिनों तक लखनऊ में ही रहेंगे। वह 19 नवंबर को उद्घाटन सत्र में आंतरिक सुरक्षा के टिप्स देंगे।
छोटे वाहन इधर से नहीं जा सकेंगे
- अमौसी वीआईपी तिराहा मोड़ से वीआईपी गेट की ओर
- लालबत्ती चौराहे से बंदरिया बाग चौराहा
- बंदरिया बाग चौराहे से राजभवन की ओर
- डीएसओ चौराहे से राजभवन की ओर
- विजयीपुर अंडरपास से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान की ओर।
छोटे वाहन इधर से जा सकेंगे
- तिराहे से दाहिने इंटर नेशनल, डोमेस्टिक से होकर
- प्रेरणा केंद्र, लाल बहादुर शास्त्री तिराहे के रास्ते
- लालबत्ती चौराहे से लालबहादुर शास्त्री तिराहे की ओर
- पार्क रोड या सिसेंडी तिराहा, लाल बहादुर शास्त्री तिराहे से
- कमता चौराहे से अहिमामऊ के रास्ते
भारी वाहन इधर ने नहीं जा सकेंगे
- कानपुर की ओर से आने वाले वाहन जुनाबगंज मोड़, बंथरा, सरोजनीनगर, एयरपोर्ट की ओर
- शहीदपथ मोड़ कानपुर रोड से रमाबाई अंबेडकर मैदान, अहिमामऊ
- बुद्धेश्वर चौराहे से बाराबिरवा, चौराहा, अमौसी एयरपोर्ट को
- रायबरेली रोड से आने वाले वाहन मोहनलालगंज कस्बा तिराहे से पीजीआई, उतरेटिया को
- सुलतानपुर रोड से आने वाले वाहन गोसाईगंज कस्बा तिराहे से अहिमामऊ शहीद पथ पुल
- कमता शहीद पथ तिराहे से अहिमामऊ की ओर
- कुंवर जगदीश चौराहे से सिटी बसें लोको, केकेसी, रवींद्रालय, चारबाग तिराहा
- अहिमामऊ शहीद पथ पुल चौराहे से कटाई पुल चौराहे को
- पॉलिटेक्निक चौराहे से रोडवेज, सिटी बसें गोमतीनगर, डिगडिगा चौराहा, समता मूलक चौराहे से 1090, गोल्फ, बंदरिया बाग की ओर
भारी वाहन इधर से जा सकेंगे
- मोहनलालगंज, गोसाईगंज अथवा कटी बगिया से मोहान रोड के रास्ते
- बारबिरवा चौराहे से तिकोनिया तिराहा बुद्धेश्वर, मोहान रोड, कटी बगिया
- जुनाबगंज, कटी बगिया से मोहान रोड के रास्ते
- हैदरगढ़, बाराबंकी अथवा मोहनलालगंज, जुनाबगंज, कटी बगिया के रास्ते
- सुषमा हास्पिटल, पालीटेक्निक चौराहा, मटियारी, बाराबंकी, हैदरगढ़ के रास्ते
- फतेहअली तालाब, आलमबाग, मवैय्या अथवा बंगला बाजार से तेलीबाग
- शहीदपथ के रास्ते उतरेटिया, तेलीबाग, बंगलाबाजार के रास्ते
- बादशाहनगर, महानगर, संकल्पवाटिका, हजरतगंज, हुसैनगंज के रास्ते।
साथ ही वह IB के अफसरों को मेडल देकर सम्मानित करेंगे। जबकि गृह मंत्री अमित शाह 3 दिनों तक लखनऊ में ही रहेंगे। वह 19 नवंबर को उद्घाटन सत्र में आंतरिक सुरक्षा के टिप्स देंगे।
छोटे वाहन इधर से नहीं जा सकेंगे
- अमौसी वीआईपी तिराहा मोड़ से वीआईपी गेट की ओर
- लालबत्ती चौराहे से बंदरिया बाग चौराहा
- बंदरिया बाग चौराहे से राजभवन की ओर
- डीएसओ चौराहे से राजभवन की ओर
- विजयीपुर अंडरपास से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान की ओर।
छोटे वाहन इधर से जा सकेंगे
- तिराहे से दाहिने इंटर नेशनल, डोमेस्टिक से होकर
- प्रेरणा केंद्र, लाल बहादुर शास्त्री तिराहे के रास्ते
- लालबत्ती चौराहे से लालबहादुर शास्त्री तिराहे की ओर
- पार्क रोड या सिसेंडी तिराहा, लाल बहादुर शास्त्री तिराहे से
- कमता चौराहे से अहिमामऊ के रास्ते
भारी वाहन इधर ने नहीं जा सकेंगे
- कानपुर की ओर से आने वाले वाहन जुनाबगंज मोड़, बंथरा, सरोजनीनगर, एयरपोर्ट की ओर
- शहीदपथ मोड़ कानपुर रोड से रमाबाई अंबेडकर मैदान, अहिमामऊ
- बुद्धेश्वर चौराहे से बाराबिरवा, चौराहा, अमौसी एयरपोर्ट को
- रायबरेली रोड से आने वाले वाहन मोहनलालगंज कस्बा तिराहे से पीजीआई, उतरेटिया को
- सुलतानपुर रोड से आने वाले वाहन गोसाईगंज कस्बा तिराहे से अहिमामऊ शहीद पथ पुल
- कमता शहीद पथ तिराहे से अहिमामऊ की ओर
- कुंवर जगदीश चौराहे से सिटी बसें लोको, केकेसी, रवींद्रालय, चारबाग तिराहा
- अहिमामऊ शहीद पथ पुल चौराहे से कटाई पुल चौराहे को
- पॉलिटेक्निक चौराहे से रोडवेज, सिटी बसें गोमतीनगर, डिगडिगा चौराहा, समता मूलक चौराहे से 1090, गोल्फ, बंदरिया बाग की ओर
भारी वाहन इधर से जा सकेंगे
- मोहनलालगंज, गोसाईगंज अथवा कटी बगिया से मोहान रोड के रास्ते
- बारबिरवा चौराहे से तिकोनिया तिराहा बुद्धेश्वर, मोहान रोड, कटी बगिया
- जुनाबगंज, कटी बगिया से मोहान रोड के रास्ते
- हैदरगढ़, बाराबंकी अथवा मोहनलालगंज, जुनाबगंज, कटी बगिया के रास्ते
- सुषमा हास्पिटल, पालीटेक्निक चौराहा, मटियारी, बाराबंकी, हैदरगढ़ के रास्ते
- फतेहअली तालाब, आलमबाग, मवैय्या अथवा बंगला बाजार से तेलीबाग
- शहीदपथ के रास्ते उतरेटिया, तेलीबाग, बंगलाबाजार के रास्ते
- बादशाहनगर, महानगर, संकल्पवाटिका, हजरतगंज, हुसैनगंज के रास्ते।