मेरठ। कलयुगी महिला ने एक ऐसा काम किया जिस पर हर कोई हैरान है। महिला ने अपनी तीन साल की सगी भतीजी की गला घोंटकर हत्या कर दी। बच्ची की चीखें किसी को सुनाई न दें, इसके लिए उसने पहले बच्ची के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया, फिर हाथ पैर बांधकर उसका गला दबा दिया। हत्या के बाद शव बोरी में छिपा दिया।
क्या है पूरा मामला
इंचौली थाना क्षेत्र के सिकेड़ा गांव में लोकेश की शादी 2019 में कंचन से हुई थी। लोकेश अपने बड़े भाई सुनील जाटव की बेटी हिमानी को पालन पोषण करता था। यह सब कंचन को अखरता था। शनिवार को हिमानी अचानक घर से गायब हो गई। काफी तलाश के बाद परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की सूचना दी। पुलिस ने डॉग स्क्वॉड की मदद से बच्ची का शव घर में बोरी में बरामद किया। बच्ची के हाथ पैर बंधे थे और मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था।
शक के आधार पुलिस ने चाची कंचन को हिरासत में लिया और थाने ले जाकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया।