करण कुंद्रा अब घर में जाकर मचाएंगे धमाल, गर्लफ्रेंड ने मारा था थप्पड़

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) करण कुंद्रा टेलीविजन के लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक हैं। सोशल मीडिया पर करण कुंद्रा की एक अच्छी खासी प्रशंसकों की लिस्ट है। करण कुंद्रा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2009 में आए टेलीविजन शो ‘कितनी मोहब्त है’ से की थी।

इस शो में उनकी सह-कलाकार थीं कृतिका कामरा। करण कुंद्रा टेलीविजन के उन कलाकारों में शुमार हैं जो अपने प्रोफेशनल करियर के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब चर्चा में रहे हैं। कभी अभिनेता पर गर्लफ्रेंड ने चीटिंग का आरोप लगाया तो कभी किसी अभिनेत्री से लिंकअप को लेकर वह सुर्खियों में बने रहें।

बिग बॉस 15 में लेंगे हिस्सा

टेलीविजन पर अपनी एक अच्छी पारी खेलने के बाद अब करण कुंद्रा अपने जीवन का नया अध्याय शुरू करने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक करण टेलीविजन के सबसे विवादित शो बिग बॉस 15 का हिस्सा बन सकते हैं।

हालांकि अब तक इस खबर पर करण और चैनल की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन अगर करण कुंद्रा इस शो में नजर आते हैं तो दर्शकों को शो में काफी कुछ रोमांचक देखने को मिल सकता है। चलिए एक नजर डालते हैं करण कुंद्रा के विवादों पर।

रिएलिटी शो कर चुके हैं जज

करण कुंद्रा उन सितारों में शामिल हैं जिन्होंने न सिर्फ छोटे पर्दे पर रोमांस करके दर्शकों का दिल जीता बल्कि वो रोडीज सहित कई रिएलिटी शो के जज भी रह चुके हैं। करण को ये बात बहुत अच्छे से पता है कि रिएलिटी शोज में दर्शकों का मनोरंजन कैसे करना है। करण उन कलाकारों में शुमार हैं जो अपनी राय लोगों के सामने रखने से कभी भी नहीं कतराते और उनका यही अंदाज प्रशंसकों को खूब भाता है।

विवादों से है गहरा नाता

करण कुंद्रा एक ऐसे कलाकार हैं जो प्रोफेशनल जिंदगी से ज्यादा निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहे हैं। विवादों से करण का पुराना और गहरा नाता है। बता दें कि जब करण शो ‘ये कहां आ गए हम’ कर रहे थे तो उस दौरान उनकी सह-कलाकार सानवी तलवार ने उनपर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था।

दरअसल शो में दोनों के बीच एक किसिंग सीन दर्शाने के बाद उन्हें करण को थप्पड़ मारना था। करण ने कहा था कि सानवी ने उन्हें बहुत ज्यादा तेज थप्पड़ मारा था।

रिएलिटी शो में कंटेस्टेंट को जड़ दिया था थप्पड़

इतना ही नहीं रोडीज राइजिंग की शूटिंग के दौरान करण कुंद्रा ने एक कंटेस्टेंट को थप्पड़ जड़ दिया था। इस बात को लेकर काफी बवाल हुआ था। दरअसल इस कंटेस्टेंट ने खुलासा किया था कि जब उनकी बहन ने उनके दोस्त से शादी करने का निर्णय लिया तो उन्होंने अपनी बहन को बहुत मारा। ये बात करण कुंद्रा को बिलकुल पसंद नहीं आई और उन्होंने कंटेस्टेंट को थप्पड़ जड़ दिया।

वीजे अनुषा ने कहा दिया धोखा

कृतिका कामरा से ब्रेकअप के बाद करण ने काफी समय तक अनुषा दांडेकर को डेट किया। दोनों ने साथ में ‘लव स्कूल’ में भी होस्ट के रूप में काम किया। लेकिन करण कुंद्रा का ये रिश्ता भी अधिक नहीं चल पाया।

अनुषा ने ब्रेकअप की जानकारी देते हुए अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा एक्टर ने उनसे झूठ बोला और धोखा दिया। मैंने माफी का इंतजार किया लेकिन वो नहीं आई। करण कुंद्रा आखिरी बार पर्दे पर ये रिश्ता क्या कहलाता हैं में कैमियों करते हुए नजर आए थे। अगर करण कुंद्रा बिग बॉस के घर में आते हैं तो शो में काफी कुछ रोमांचक देखने को मिलेगा।