कमलेश तिवारी हत्याकांड: दोनों आरोपी अभी भी फरार, एक और गिरफ्तारी

# ## Lucknow National UP

लखनऊ। कमलेश तिवारी हत्याकांड के दोनों आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। लगातार एसटीएफ छापेमारी कर रही है। आरोपियों पर ढाई ढाई लाख का ईनाम भी रखा गया है।

दोनों आरोपी लखीमपुर के पलिया से इनोवा गाड़ी किराए पर लेकर निकले थे। इनोवा के ड्राइवर को पुलिस ने कस्टडी में लेकर पूछताछ की है। बताया जा रहा है कि आरोपी नेपाल जाने की फिराक में थे, लेकिन सख्ती ज्यादा होने के चलते वह बॉर्डर क्रास नहीं कर पाए।

एसटीएफ की टीम शहर शहर में छापेमारी कर रही है। लखीमपुर और आस पास के इलाकों में स्थित होटलों में छापेमारी की जा रही है।

नागपुर में शैय्यद अली नाम के एक संदिग्ध की गिरफ्तारी हुई है। शैय्यद लगातार हमले के मास्टरमाइंड के संपर्क में था।

बहरहाल दोनों आरोपी अभी भी फरार हैं। जिनकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है। उन पर ढाई लाख का ईनाम भी रखा गया है।