कई लड़कियों से संबंध और ऑनलाइन स्कैंडल में फंसे पाकिस्तान क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी इमाम-उल-हक ने सशर्त माफी मांग ली है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूरे मामले में पाक सलामी बल्लेबाज को फटकार लगाकर छोड़ दिया।

पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और चयनकर्ता समिती के प्रमुख इंजमाम-उल-हक के भतीजे इमाम उस वक्त मुश्किल में पड़ गए थे, जब सोशल मीडिया पर किसी ने इमाम की Whatsapp चैट वायरल कर दिए थे। इन स्क्रीनशॉट्स में पाकिस्तानी खिलाड़ी कई लड़कियों से बातचीत करते उन्हें गुमराह करते नजर आ रहे थे।
रिपोर्ट के अनुसार, एक ट्विटर यूजर ने वॉट्सऐप चैट लीक किया था और इमाम पर लड़कियों का फायदा उठाने का आरोप लगाया था। जो स्क्रीनशॉट वायरल हुए थे, उनमें इमाम लड़कियों को ‘बेबी’ कहकर बुलाते और अपने बारे में बता रहे थे। एक अन्य स्क्रीनशॉट में वह एक लड़की के साथ ब्रेकअप के बारे में बात करते नजर आते थे।
पाक क्रिकेट बोर्ड के प्रबंध निदेशक वसीम खान ने सोमवार को कहा कि जो हुआ उसका इमाम को पछतावा है और उन्होंने उसके लिए माफी मांग ली है। पर हमने उन्हें साफ लफ्जों में कह दिया है कि भले ही यह उनका निजी मामला हो मगर हम उम्मीद करते हैं कि हमारे खिलाड़ी नैतिकता और अनुशासन के उच्चतम मानकों का पालन करेंगे।
यह सभी घटनाएं पिछले 6 महीने की बताई जा रही थी और इनमें से कुछ बातचीत वर्ल्ड कप के दौरान होने का भी दावा किया गया था। इमाम की कथित Whatsapp चैट के जो स्क्रीनशॉट वायरल हुए थे, उनमें चार लड़कियों से उनकी बातचीत बताई गई थी।
स्क्रीनशॉट पोस्ट करने वाले ने ये तक दावा किया था कि इस मामल में उसके पास काफी तस्वीरें और वीडियो कॉन्टेंट भी हैं और लड़कियों के कहने पर वह इसे पोस्ट कर देगा।