समय के साथ सोशल मीडिया आम और खास सभी के जीवन का एक जरूरी हिस्सा बन गया है। आपस में जुड़े रहने के लिए बनाए गए सोशल मीडिया की भूमिका आज उससे कहीं ज्यादा हो गई है। राजनीति से लेकर मनोरंजन तक हर क्षेत्र में सोशल मीडिया का दखल है। सेलेब्रिटीज और नेता अपनी बात लोगों तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं।
ऐसे में जब सोशल मीडिया प्रचार और प्रसार का एक महत्वपूर्ण साधन बन गया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक ट्वीट ने सोशल मीडिया पर बवाल सा मचा दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स पर अपनी बात रखी कि वह सोशल मीडिया से हटने के बारे में सोच रहे हैं। प्रधानमंत्री के इस ट्वीट के बाद एक ओर उनके समर्थकों ने उनसे ऐसा न करने की अपील करते हुए #NoSir को टॉप ट्रेंड्स में शामिल करवा दिया।
प्रधानमंत्री मोदी के अलावा दुनिया के और भी कई नेता हैं जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और इस माध्यम से जनता से संवाद करते रहते हैं। आइए जानते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दुनिया में ऐसे और कौन से नेता हैं जो सोशल मीडिया के सरताज बने हुए हैं…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री मोदी सोशल मीडिया के विभिन्न अकाउंट पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया के जरिए दुनियाभर में लोगों के साथ संपर्क में रहते हैं। ट्विटर पर उनके 5 करोड़ 33 लाख 70 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। जबकि वह खुद 2373 लोगों को फॉलो करते हैं।
इसी तरह फेसबुक पर उनके पेज पर 4 करोड़ 47 लाख से ज्यादा लाइक हैं। यूट्यूब पर पीएम मोदी के 45 लाख फॉलोअर्स हैं। इसके अलावा इंस्टाग्राम पर भी 3 करोड़ 52 लाख लोग पीएम मोदी को फॉलो करते हैं। नागरिकता संशोधन कानून समेत कई मुद्दों पर अपने विचारों को जनता के सामने रखने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने अक्सर सोशल मीडिया मंच का उपयोग किया है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप के अनुसार उनके राजनीति में आगे बढ़ने में सोशल मीडिया का बहुत योगदान है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर उनके 7 करोड़ 32 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। ट्विटर के बारे में ट्रंप ने कहा कि यहां ट्वीट करना टाइपराइटर की तरह है। जब भी मैं लिखता हूं तो यह आप तुरंत इसे अपने शो में दिखा देते हैं। मैं ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि यदि मैं सोशल मीडिया पर नहीं होता तो शायद ही मैं इस मुकाम पर होता।
ट्रंप के अनुसार उनके राष्ट्रपति बनने में सोशल मीडिया का बहुत बड़ा योगदान है। फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम के अपने खातों को एक बेहतरीन मंच बताते हुए उन्होंने कहा, ‘जब भी कोई मेरे बारे में कुछ भी कहता है तो मैं उस पर सीधे तौर पर अपना पक्ष रखता हूं। ट्रंप समाचार मीडिया और अपने राजनीतिक विरोधियों पर जवाबी हमले करने के लिए नियमित तौर पर ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं।
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग
चीन में वैसे तो सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग करने पर बहुत सारी बंदिशें लगी हुई हैं। लेकिन राष्ट्रपति शी जिनपिंग अपने देश द्वारा निर्मित सोशल मीडिया प्लेटफार्म सीना वीबो का उपयोग करते हैं। पहली बार जब उन्होंने पोस्ट किया तो उसपर 48000 प्रतिक्रियाएं आई थीं। इसके बाद से जिनपिंग ने पोस्ट करना सीमित कर दिया। हालाकि उनकी पोस्ट में अब अधिकतर आधिकारिक सम्मेलनों और शिखर सम्मेलनों से जुड़े मुद्दे होते हैं।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की तरह ही रूसी नेता व्लादिमीर पुतिन की सोशल मीडिया पोस्ट में भी सम्मेलनों और शिखर सम्मेलनों से संबंधित मुद्दे शामिल होते हैं। दुनिया को पुतिन की छवि एक कड़े, पारंपरिक और परोपकारी नेता के रूप में दिखाने के लिए सोशल मीडिया का बखूबी इस्तेमाल किया गया।
ट्विटर : अमेरिकी राजनेताओं के बाद तीसरे
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को ट्विटर पर 11.3 करोड़ लोग फॉलो करते हैं। उनके बाद 7.32 करोड़ फॉलोअर्स के साथ ट्रंप और फिर तीसरे स्थान पर मोदी हैं।
फेसबुक : मौजूदा राजनीतिज्ञों में नंबर एक
55.01 करोड़ फॉलोअर रखने वाले बराक ओबामा के बाद सभी राजनीतिज्ञों में मोदी सबसे आगे हैं। वहीं मौजूदा राजनीतिज्ञों में वे नंबर वन हैं, तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के पीएम इमरान खान हैं, लेकिन उनके केवल 96 लाख फॉलोअर हैं, यानी मोदी से साढ़े गुना कम।
इंस्टाग्राम : विश्व में नंबर एक
मोदी के पीछे 2.87 करोड़ फॉलोअर्स के के साथ इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो उर्फ जोकोवी और 2.69 करोड़ के साथ अमेरिका के पूर्व बराक ओबामा हैं।
यूट्यूब : देखे गए वीडियो की संख्या से बस भाजपा ही मोदी से भी आगे
यू-ट्यूब पर भाजपा चैनल के सब्सक्राइबर मो 25.5 लाख ही हैं, लेकिन उसके द्वारा अपलोड 22 हजार से अधिक वीडियो को 65.57 करोड़ दफा देखा गया है। मोदी यहां सब्सक्राइबर्स में विश्व में सबसे आगे हैं, लेकिन वीडियो दिखाने में भाजपा उनसे आगे निकल गई। ट्रंप के पास 2.79 लाख ही सब्सक्राइबर हैं और उनकी वीडियो 2.46 करोड़ दफा देखे गए हैं।
