लखनऊ। राजधानी दिल्ली में जहरीली हवा के चलते हर कोई परेशान है। केजरीवाल सरकार इसको लेकर आॅड इवेन फॉर्मूला चला रही है ताकि जहरीली हवा का कहर थोड़ा कम हो सके। सोमवार को एक बार फिर राजधानी में ऑड ईवन की वापसी हो गई है। आज ऑड ईवन का पहला दिन है, 4 तारीख होने की वजह से आज दिल्ली की सड़कों पर सिर्फ 2,4,6,8,0 वाली गाड़ियां दौड़ेंगी। सोमवार को एक बार दिल्ली में AQI का स्तर काफी बढ़ा है। 4 से 15 नवंबर तक ऑड ईवन जारी रहेगा।
साइकिल से आॅफिस पहुंचे उपमुख्यमंत्री
केजरीवाल सरकार के सख्त आदेशों के बाद सिर्फ आम जनता ही आॅड इवेन का पालन नहीं कर रही बल्कि दिल्ली के नेता और मंत्री भी इसका पालन कर रहे हैं। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी सोमवार को साइकिल से दफ्तर पहुंचे। दूसरी ओर अरविंद केजरीवाल भी आज कार पूल कर अपने ऑफिस जाएंगे।