(www.arya-tv.com)एक्टर सनी कौशल और राधिका मदान स्टारर ‘शिद्दत’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट भी कर दी गई है। राधिका ने खुद भी सोशल मीडिया पर फैंस के साथ इस लव स्टोरी फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ” ‘शिद्दत’ के ट्रेलर के साथ प्यार की ताकत को महसूस करें। ‘शिद्दत’ 1 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है।” कुणाल देशमुख के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सनी-राधिका के अलावा डायना पेंटी और मोहित रैना भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। ‘शिद्दत’ को मुंबई, लंदन, पेरिस और ग्लासगो में शूट किया गया है। यह फिल्म पिछले साल सितंबर में रिलीज होने वाली थी। कोरोना वायरस की महामारी के कारण फिल्म की रिलीज में देरी हुई है। इस फिल्म की पटकथा श्रीधर राघवन ने लिखी है। फिल्म का निर्माण दिनेश विजान और भूषण कुमार ने किया है। यह फिल्म दिनेश के ‘मैडॉक फिल्म्स’ प्रोडक्शन के सौजन्य से निर्मित है।
सलमान खान ने ‘जीने के हैं चार दिन’ गाने पर किया अपना सिग्नेचर टॉवेल स्टेप, वीडियो वायरल
सलमान खान और कटरीना कैफ इन दिनों तुर्की में ‘टाइगर 3’ की शूटिंग कर रहे हैं। अब हाल ही में सलमान खान का तुर्की के कप्पाडोसिया में पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सलमान अपनी पॉपुलर फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ के सॉन्ग ‘जीने के हैं चार दिन’ पर ‘टाइगर 3’ की पूरी टीम के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। साथ ही वे इस गाने का सिग्नेचर ‘टॉवेल’ स्टेप भी करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में सलमान ब्लू टी-शर्ट, डेनिम जींस, लेदर जैकेट के साथ विंटेज कैप पहने हुए हैं। फैंस को सलमान का यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है। मनीष शर्मा के निर्देशन में बन रही ‘टाइगर 3’ में सलमान-कटरीना के अलावा इमरान हाशमी भी लीड रोल में हैं। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।