एशेज 2019: द ओवल के मैदान पर टूटा 113 साल पुराना रिकॉर्ड

Game

एशेज सीरीज 2019 के आखिरी व पांचवे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को द ओवल के मैदान पर 113 साल पुराना अनचाहा रिकॉर्ड टूट गया। यह अनचाहा रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया।
सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजन मार्कस हैरिस (9) और डेविड वॉर्नर (11) के बीच पहले विकेट के लिए केवल 18 रन की साझेदारी हुई। इस दौरान ओपनिंग पार्टनरशिप का औसत 12.55 था। इससे पहले साल 1906 में दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेले गए एक मैच में पहले विकेट के लिए ओपनिंग पार्टनरशिप का औसत 14.16 था। इसके साथ ही मैच में और महत्वपूर्ण रिकॉर्ड्स बने।

स्टीव स्मिथ ने एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का अपना ही चार साल पहले का रिकॉर्ड तोड़ दिया। मौजूदा एशेज सीरीज में अपनी आखिरी पारी में उन्होंने 23 रन बनाए। इससे उन्होंने सीरीज में कुल 774 रन बनाए। इससे पहले तीस वर्षीय स्मिथ ने 2014-15 में भारत के खिलाफ 769 रन बनाए थे।
डेविड वॉर्नर एक बार फिर स्टुअर्ट ब्रॉड का शिकार हो गए। इस सीरीज की पांच मैचों की दस पारियों में यह सातवां मौका है जब स्टुअर्ट ने वॉर्नर को आउट किया। वॉर्नर ने सीरीज में मात्र 95 रन बनाए। यह छठा मौका है जब एक गेंदबाज ने एक सीरीज में किसी बल्लेबाज को सात बार पवेलियन भेजा। इससे पहले पिछली एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन ने इंग्लैंड के मोइन अली को अपना निशाना बनाया था।