एलोवेरा से दूर रहें ये मरीज, नुकसान जानकर हैरान रह जायेंगे

Health /Sanitation

चेहरे पर लगाने से लेकर जूस बनाकर पीने तक एलोवेरा से होने वाले कई फायदों के बारे में आपने जरूर सुना होगा। लेकिन क्या कभी आपने एलोवेरा से होने वाले नुकसान के बारे में सुना है। बता दें कि एलोवेरा जूस कई मायनों में सेहत के लिए नुकसानदायक है। आइए जानते हैं एलोवेरा से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से…

कमजोरी
एलोवेरा जूस का लगातार सेवन शरीर में पोटेशयम कि मात्रा कम कर सकता है, जिस वजह से अनियमित दिल की धड़कन और कमजोरी आ सकती है। जिन लोगों को पहले से दिल संबंधी कोई शिकायत हो वो इस जूस को इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।
स्किन एलर्जी
एलोवेरा जेल से भले ही स्किन के लिए फायदेमंद होता है लेकिन इसके ज्यादा इस्तेमाल से स्किन पर रैशेज, खुजली और रेडनेस हो सकती है।
इरिटेबल बॉवेल सिंड्रोम यानी IBS
इरिटेबल बॉवेल सिंड्रोम (आईबीएस) का मतलब है अनियमित मलत्याग। यह एक बीमारी नहीं बल्कि एक साथ होने वाले कई लक्षणों का समूह है। अगर आपको अनियमित मलत्याग की दिक्कत या पाचन को लेकर कोई शिकायत हो तो एलोवेरा जूस से दूरी बनाएं क्योंकि इस जूस में मौजूद लैक्सेटिव आपकी IBS कि शिकायत को और बढ़ा सकता है। इसके अलावा यह पेट दर्द, डायरिया और लूज मोशन की परेशानी भी बढ़ा सकता है।
प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए हानिकारक
एलोवेरा में मौजूद लैक्टेटिंग गर्भवती महिलाओं के लिए हानिकारक हो सकती हैं। इसके सेवन से उनका गर्भाशय संकुचित हो सकता है, जिसका नतीजा होता बच्चे के जन्म में दिक्कत या फिर गर्भपात।
डिहाइड्रेशन
कई लोग सुबह-सुबह कुछ घूंट एलोवेरा जेल पीते हैं, ये सोचकर कि इससे उनका वजन कम होगा और शरीर स्वस्थ्य बनेगा। बाजारों में भी तमाम तरह के एलोवेरा जूस मौजूद हैं। आपको बता दें इस जूस से आपको डिहाइड्रेशन की परेशानी भी हो सकती है।
ब्लड प्रेशर
एलोवेरा का लगातार सेवन ब्लड प्रेशर को लो कर सकता है। ये बेशक हाई बीपी से परेशान लोगों के लिए अच्छा हो, लेकिन लो ब्लड प्रेशर के परेशान लोगों के लिए यह परेशानी की वजह बन सकता है।