भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार से इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। टी-20 सीरीज में 2-1 से शिकस्त देने के बाद टेस्ट में बेस्ट टीम इंडिया की निगाहें टेस्ट सीरीजी में जीत से शुरुआत करने पर होगी। इस मैच में अनुभवी गेंदबाज आर अश्विन पर निगाहें टिकी होंगी, जो अपने नाम खास रिकॉर्ड करने वाले हैं।
टीम इंडिया के अनुभवी गेंदबाद रविचंद्रन अश्विन एक खास क्लब में शामिल होने से बस एक कदम दूर हैं। इंदौर में खेले जाने वाले पहले टेस्ट में अगर अश्विन एक विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह अनिल कुंबले और हरभजन सिंह के क्लब में शामिल हो जाएंगे।
अश्विन पहले टेस्ट में एक विकेट लेते ही घरेलू मैदान पर 250 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। घरेलू मैदान पर 250 या उससे अधिक विकेट लेने के मामले में पूर्व महान गेंदबाज अनिल कुंबले 350 विकेट के साथ पहले पायदान पर हैं, जबकि दूसरे नंबर पर हरभजन सिंह हैं। उन्होंने घरेलू मैदान पर 265 विकेट चटकाए हैं।
बता दें कि टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय में अश्विन 357 विकेट के साथ चौथे पायदान पर हैं। पहले स्थान पर कुंबले (619), कपिल देव (434) और हरभजन सिंह 417 के विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
