एक बार फिर PM मोदी का लोहा मानेगी दुनिया, न्यूयार्क में मिल रहा ये अवार्ड

# ## International

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दम मंगलवार को एक बार फिर दुनिया देखेगी। मोदी और ट्रंप की 36 घंटे के अंदर आज दूसरी बार मुलाकात होगी। दोनों शीर्ष नेताओं के बीच आधिकारिक द्विपक्षीय वार्ता होगी। इसमें कई फैसले भी लिए जा सकते हैं।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज ग्लोबल गोलकीपर के अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। न्यूयॉर्क मेंं पीएम मोदी को स्वच्छता अभियान के लिए यह सम्मान दिया जाएगा। गेट्स फाउंडेशन नाम की संस्था पीएम मोदी को यह सम्मान देगी।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी जयंत पर 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छता का संकल्प लिया था। इसके बाद से वह लगातार इस मुहिम में लगे हैं।

इससे पहले ह्यूस्टन में 22 सितंबर को हाउडी मोदी कार्यक्रम में दोनों नेताओं ने हिस्सा लिया था।