ईरान में महसूस किये गए 5.9 तीव्रता के झटके, 5 मरे, 120 घायल

International

पश्चिम उत्तरी ईरान में के अजरबैजान प्रांत में 5.9 की तीव्रता से आए भूकंप में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 120 लोग घायल हो गए। आपात सेवा एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। एक ईरानी टीवी चैनल के मुताबिक रात के करीब दो बजकर 20 मिनट का समय था जब इलाके में भूकेप के झटकों महसूस किए गए।

रिक्टर पैमाना पर इस भूकंप की तीव्रता 5.9 दर्ज की कई और इसका केंद्र जमीन से दो किलोमीटर की गहराई में था। इसके अलावा अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 5.8 थी और इसका केंद्र जमीन की सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में था।

उल्लेखनीय है कि ईरान में अकसर ऐसे भूकंप आते रहते हैं। 2003 में ईरान के बाम शहर में 6.6 की तीव्रता से भूकंप आया था। इस भूकंप में देश को जान-माल का भारी नुकसान हुआ था। भूकंप के कारण लगभग 26,000 लोगों की मौत हो गई थी।
क्यों आते हैं ईरान में इतने भूकंप-
भू वैज्ञानिकों का कहना है कि ईरान देश में जो जागरोस पर्वत श्रृंखला है वह अरेबियन प्लेट्स और यूरेशियन प्लेट्स के टकराने से बने हैं। भूकंप चक्र के चलते इन पर्वतों का निर्माण हुआ है, अरेबियन और यूरेशियन प्लेट्स बार-बार टकराती हैं जिससे जागरोस पर्वत में बार-बार भूकंप के झटके आते हैं।