इस हॉलीवुड स्टार ने देसी लुक में अक्षय कुमार और संजय दत्त से की मुलाकात

Fashion/ Entertainment

सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार और संजय दत्त की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसे ना तो संजय ने शेयर किया है और ना ही अक्षय कुमार ने. अक्षय और संजय के साथ इस तस्वीर में हॉलीवुड स्टार स्टीवन सीगल भी हैं.

जहां अक्षय और संजय इस तस्वीर में ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं वहीं स्टीवन ने देसी लुक अपनाया है. उन्होंने कुर्ता और पायजामा पहना है और माथे पर तिलक भी लगाया है. ये तस्वीर किसी फैन ने सोशल मीडिया में साझा की है जो खूब मशहूर हो रही है. 67 साल के सीगल एक एक्टर, स्क्रीनराइटर, प्रोड्यूसर, म्यूजिशियन और मार्शल आर्टिस्ट हैं. वे अपनी पहली ही फिल्म “अबव द लॉ” से काफी सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहे थे.

इस फिल्म को एंड्रयू डेविस ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म की सफलता के बाद वे हार्ड टू किल और आउट फॉर जस्टिस जैसी फिल्मों में भी नज़र आए हैं. सीगल ने इंडस्ट्री में काफी काम किया है और वे अपनी पिछली फिल्म में जनरल कमांडर के तौर पर नजर आए थे.