बिग बॉस के घर में फर्स्ट फिनाले के बाद हुए नॉमिनेशन में 6 सदस्य इस हफ्ते के लिए नॉमिनेट हो गए हैं। शेफाली जरीवाला, माहिरा, आसिम, शहनाज, तहसीन, सिद्धार्थ, पारस और अरहान सोमवार को टेलीकास्ट हुए ऐपिसोड में नॉमिनेट हुए जबकि घर की कैप्टन आरती ने अपने विशेषाधिकार का इस्तेमाल करते हुए आसिम को बचा लिया। मंगलवार को प्रसारित होने वाले ऐपिसोड में एक बार फिर बिग बॉस का घर लड़ाई का अड्डा बन जाएगा और इसका सीधा असर सिद्धार्थ शुक्ला पर पड़ेगा।
मंगलवार को बिग बॉस घरवालों को एक टास्क देंगे। लेकिन इस टास्क में कंटेस्टेंट अपना आपा खो देंगे और एक दूसरे से झगड़ने लगेंगे। माहिरा और शेफाली के बीच तीखी बहस होगी। वहीं शहनाज भी कई बार झगड़ती नजर आएंगी।
लेकिन टास्क के दौरान कुछ ऐसा होगा जब सिद्धार्थ शुक्ला गुस्से से इतना भड़क जाएंगे कि हिंसा करने लगेंगे। अपकमिंग प्रोमो में दिखाया गया है कि बिग बॉस सिद्धार्थ की इस हरकत से बहुत गुस्सा हो जाएंगे।
प्रोमो के मुताबिक बिग बॉस सिद्धार्थ शुक्ला को घर से निकाल देंगे। बिग बॉस की सटीक जानकारी देने वाले ट्विटर अकाउंट द खबरी के मुताबिक सिदार्थ को शो से एविक्ट कर दिया है। हालांकि अमर उजाला इस बात की पुष्टि नहीं करता है।
सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस जीतने के सबसे प्रबल दावेदारों में एक हैं। ऐसा भी हो सकता है कि बिग बॉस उन्हें घर से बाहर निकालकर सीक्रेट रूम में ठहरवा दें। रश्मि देसाई और देवोलीना को लेकर भी ऐसी ही खबरें हैं कि वो भी बिग बॉस के सीक्रेट रूम में हैं क्योंकि शो से बाहर होने वाला सदस्य इंटरव्यू जरूर देता है लेकिन दोनों में किसी का इंटरव्यू अब तक सामने नहीं आया है।