दुनियाभर में कई अरबपति हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनमें से सबसे ज्यादा अरबपतियों ने एक ही यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है? कह सकते हैं कि ये एक ऐसी यूनिवर्सिटी है, जिसने दुनिया को सबसे ज्यादा अमीर दिए हैं।
वैश्विक स्तर पर अमीर लोगों के आंकड़े देने वाली संस्था ‘वेल्स एक्स’ ने इस संबंध में हाल में एक रिपोर्ट जारी की है। इसके अनुसार दुनिया में सबसे ज्यादा अरबपति अमेरिका की हावर्ड यूनिवर्सिटी ने दिए हैं।
इस यूनिवर्सिटी की स्थापना आज से करीब 383 साल पहले, वर्ष 1636 में हुई थी।तब से अब तक अगर यहां के हर छात्र की औसत संपत्ति की बात की जाए, तो यह 2,487 करोड़ रुपये है।
हालांकि निजी तौर पर हावर्ड से पढ़ने वाले अधिकांश छात्रों ने न्यूनतम 217 करोड़ रुपये की कमाई की है।
करीब 13,650 ऐसे लोग रहे हैं, जो हावर्ड से पढ़ने के बाद अरबपति बने।
इन सभी की संपत्ति को जोड़कर देखा जाए, तो यह करीब 334 लाख करोड़ रुपये है।
अब सवाल उठता है पूर्वजों की संपत्ति पर। तो आंकड़े बताते हैं कि हावर्ड से पढ़कर अरबपति बनने वालों में से सिर्फ 6 फीसदी लोग ऐसे हैं, जिन्हें विरासत में करोड़ों-अरबों की संपत्ति मिली हो।
वहीं, करीब 79 फीसदी लोग ऐसे रहे हैं, जो अपनी मेहनत के दम पर अरबपति बने।
इसके अलावा करीब 15 फीसदी ऐसे लोग हैं, जिन्होंने विरासत में मिली संपत्ति के साथ-साथ अपनी मेहनत से कोई बड़ी कंपनी खड़ी की।
हावर्ड यूनिवर्सिटी को दुनिया के सबसे महंगे शैक्षणिक संस्थानों में गिना जाता है।
यहां स्नातक स्तर की पढ़ाई के लिए भी छात्र को करीब 1.5 करोड़ रुपये तक की फीस चुकानी पड़ती है।
हालांकि यहां से पढ़कर अमीर बनने वाले लोगों से मिलने वाले चंदे के कारण दुनियाभर के कई छात्रों को स्कॉलरशिप का लाभ मिलता है। वे अपनी मेरिट के आधार पर यहां पढ़ाई कर पाते हैं।
अगर 2018 की बात करें, तो अरबपतियों ने हावर्ड यूनिवर्सिटी को करीब 2.84 लाख करोड़ रुपये चंदा दिया। 2017 की तुलना में चंदे की यह राशि करीब 6 फीसदी ज्यादा रही।
