इस दिन लॉन्च होगा Realme 5, मिलेगा कैमरा सेटअप का सपोर्ट

Technology

स्मार्टफोन मेकर कंपनी रियलमी भारत में 5 सीरीज के लेटेस्ट 5एस (Realme 5s) स्मार्टफोन को भारत में 20 नवंबर के दिन लॉन्च करने वाली है। ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ने टीजर के जरिए इस फोन की लॉन्चिंग डेट की जानकारी साझा की है।
साथ ही रियलमी एक्स 2 प्रो (Realme X2 Pro) को भी भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। रियलमी 5एस से जुड़ी कई रिपोर्ट्स लीक हुई थी, जिन्में कीमत और फीचर्स की जानकारी मिली थी। टीजर के मुताबिक, कंपनी ने फोन के बैक पैनल पर डायमंड पैटर्न के साथ क्वाड कैमरा सेटअप दिया है। वहीं, इससे पहले कंपनी ने रिलयमी 5 और 5 प्रो स्मार्टफोन को पेश किया था।

फ्लिपकार्ट का टीजर
ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के टीजर के अनुसार, कंपनी 20 नवंबर के दिन रियलमी 5एस और रियलमी एक्स2 प्रो को पेश करेगी। साथ ही ग्राहक इस फोन को चैरी रेड बैकग्राउंड कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकेंगे। वहीं, कंपनी की ब्रांडिंग से पता चलता है कि यह फोन लॉन्च के बाद फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।

रियलमी 5एस की संभावित स्पेसिफिकेशन
टीजर के मुताबिक, ग्राहकों को इस फोन में क्वाड रियर कैमरा और फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। साथ ही यूजर्स 48 मेगापिक्सल वाले सेंसर के जरिए बेहतरीन तस्वीर क्लिक कर सकेंगे। सूत्रों की मानें तो यह फोन रेडमी नोट प्रो और रेडमी नोट को कड़ी टक्कर देगा। वहीं, रियलमी 5 एस की कीमत और फीचर्स की जानकारी लॉन्चिंग के बाद ही मिलेगी।

टीजर से नहीं मिली ज्यादा जानकारी
टीजर से फोन के फीचर्स की अधिक जानकारी नहीं मिली है। उम्मीद लगाई जा रही हैं कि इस फोन का कैमरा और प्रोसेसर रियलमी 5 प्रो से मिलता-झुलता होगा।

रियलमी 5 प्रो के फीचर्स
रियलमी 5 प्रो में 6.3 इंच की एफएचडी प्लस ड्यूड्रॉप फुल स्क्रीन दी गई है। यह फोन क्रिस्टल ग्रीन और स्पार्किंग ब्लू कलर ऑप्शन में मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में चार कैमरे दिए गए हैं। इसमें 48 मोगापिकिसल का सोनी आईएमएक्स586 सेंसर + 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस और 2 मेगापिक्सल का अल्ट्रा मैक्रो लेंस दिया है।

इसके अलावा सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सोनाी आईएमएक्स एआई कैमरा मिलेगा। परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 4,035 एमएएच की बैटरी लगी है जो 20 वॉट वीओओसी 3.0 फास्ट चार्ज टेक्नोलॉजी से लैस है।