इस करवा चौथ अपनी वाइफ को गिफ्ट कीजिये ये स्कूटर

Technology

करवा चौथ का व्रत पति-पत्नी के रिश्ते में काफी मायने रखता है। ऐसे में यदि आप अपनी पत्नी को कोई स्पेशल गिफ्ट देने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ खास और स्टाइलिश स्कूटर्स के बारे में बता रहे हैं जो आपकी पत्नी को पसंद आ सकते हैं।
मॉडल: होंडा एक्टिवा आई
कीमत: 51,254 रुपये
इंजन: 110cc इंजन
होंडा ने एक्टिवा आई को खासतौर पर फीमेल को ध्यान में रखकर बनाया है। यह बेहद स्टाइलिश स्कूटर है और इसके फीचर्स रोजाना की जरूरत को पूरा करते हैं। इसमें दमदार 110cc का इंजन दिया है जोकि किफायती भी है। दिल्ली में इसकी एक्स-शो रूम कीमत 51,254 रुपये है। इसका वजहं सिर्फ 103kg है इसलिए इसे चलाना भी काफी आसान है।
मॉडल: स्कूटी पेप प्लस
कीमत: 43,264 रुपये
इंजन: 87.8 cc इंजन
TVS मोटर की स्कूटी पेप एक भरोसेमंद और किफायती स्कूटी है। आज भी यह मॉडल ग्राहकों को पसंद आ रहा है। इसे चलाना बेहद आसान है क्योकिं इसका वजन 95 किलोग्राम है। इसमें 87.8cc का इंजन लगा है और यह वाकई किफायती भी है। स्कूटी पेप प्लस इस करवा चौथ आपकी वाइफ के लिए एक अच्छा गिफ्ट साबित हो सकती है। दिल्ली में इसकी एक्स-शो रूम कीमत 43,264 रुपये से शुरू होती है।
मॉडल: सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट
कीमत: 69,000 रुपये
इंजन: 125 cc इंजन
सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट एक बेहद स्टाइलिश स्कूटर है। इसमें काफी स्पेस मिलता है और यह आरामदायक भी है। इसमें 124.3cc का इंजन लगा है जो 8.6 PS की पावर और 10.2Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह स्कूटर ‘सुजुकी इको परफॉर्मेंस’ टेक्नोलॉजी से भी लैस ही जिससे इसकी परफॉरमेंस और माइलेज बेहतर बनती है। सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट की एक्स शोरूम कीमत 69 हजार रुपये से शुरू होती है। आपकी के लिए यह बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है।
मॉडल: Pleasure+
कीमत: 47,300 रुपये
इंजन: 110cc इंजन
फीमेल को ध्यान में रखते हुए हीरो ने Pleasure+ 110 को पेश किया है जोकि अब पहले से ज्यादा पावरफुल है। इसमें 110 cc का इंजन लगा है जो 8bhp की पावर और 8.7Nm का टॉर्क जनरेट करता है। Pleasure+ 110 की कीमत 47,300 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है।