इस इतिहासकार ने कहा कि राहुल गांधी को सांसद चुनकर केरल ने किया विनाशकारी काम

# ## National

नई दिल्ली। इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने केरल साहित्य महोत्सव में वायनाड से सांसद राहुल गांधी पर बड़ा बयान दिया है। रामचंद्र गुहा ने कहा कि केरल ने कई महान कार्य किए हैं, लेकिन 2019 में एक बड़ी गलती कर दी है। उन्होंने जनता से सवाल किया कि आपने वायनाड से राहुल गांधी को क्यों चुना।

और क्या बोले रामचंद्र गुहा
मेरा व्यक्तिगत रूप से राहुल गांधी से कोई बैर नहीं है। वह बहुत ही सभ्य और अच्छा व्यवहार करने वाले व्यक्ति हैं। लेकिन आज का युवा एक ही परिवार की पांचवी पीढ़ी को आगे नहीं चाहता।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत ही मेहनती व्यक्ति हैं। वह अपने परिश्रम से आगे बढ़े हैं। नरेंद्र मोदी शेल्फ मेड व्यक्ति हैं 15 सालों तक उन्होंने एक राज्य को चलाया है। इसलिए उनके अंदर प्रशासनिक गुण बहुत हैं। राहुल गांधी उनके आगे कुछ नहीं कर पाएंगे। केरल के लोगों ने राहुल गांधी को सांसद चुनकर विनाशकारी काम किया है।

आपको बता दें कि 2019 के चुनाव में राहुल गांधी दो क्षेत्रों अमेठी और केरल के वायनाड से मैदान में थे। वह अपने ही गढ़ अमेठी में बीजेपी नेता ​स्मृति ईरानी से हार गए थे जबकि वायनाड से उन्हें भारी मतों से जीत मिली थी।