इवांका ट्रंप ने इंस्टाग्राम पर डाली बेटी की तस्वीरें, घिरे डोनाल्ड ट्रंप

International

वॉशिंगटन। इवांका ट्रंप ने नैशनल डॉटर्स डे के बाद अपने सबसे बड़ी संतान अरबेला को ट्रिब्यूट दिया है। उन्होंने अपनी नौ साल की बेटी की कुछ खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं। हालांकि, इस दौरान कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने उनके पिता डोनाल्ड ट्रंप के कम टैक्स देने की आलोचना भी की। ट्रंप पर आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने अपने कारोबार में करोड़ों डॉलर का घाटा दिखाकर कम टैक्स दिया है।

इवांका ने नैशनल डॉटर्स डे (25 सितंबर) के दो दिन बाद रविवार को अपनी इकलौती बेटी की इंस्टाग्राम पर तस्वीरें डाली थीं। उन्होंने एकसाथ कई फोटो डालते हुए कैप्शन दिया, हम हर रोज नेशनल डॉटर्स डे मनाते हैं। प्यारी अरबेला, मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं। पहली फोटो में छोटी अरबेला हाथ में फावड़ा लेकर बीच पर पोज दे रही हैं। वहीं, एक अन्य में वह पिकनिक पर बंजी हार्नेस में बैठी है।

इवांका ने तस्वीरों को किसी खास क्रम में नहीं डाला है। उन्होंने बस अपनी बेटी के प्रति चाहत को जाहिर करने के लिए किसी भी उम्र की अरबेला की तस्वीरें डाल दी हैं। अगली तस्वीर में अरबेला को एक बड़े कद्दू पर बैठे हुए दिखाया गया है जब वह लगभग चार साल की थीं। अरबेला की एक उथले पूल में बैंगनी धूप का चश्मा पहने हुए, अपनी मां के साथ घुड़सवारी करते हुए, इलेक्ट्रिक स्कूटर के बगल में खड़े होकर और अपने कुत्ते, विंटर को पकड़ते हुए भी तस्वीरें हैं।

सबसे हालिया फोटो में इवांका ने पिछले हफ्ते पेंसिल्वेनिया के पिट्सबर्ग में राष्ट्रपति ट्रम्प की रैली के लिए रवाना होने से पहले अरबेला का हाथ पकड़ा और व्हाइट हाउस लॉन पर उनके गाल को छूती हुई दिखाई दीं। कई इंस्टाग्राम यूजर ने इवांका शानदार ट्रिब्यूट की तारीफ की है। लेकिन कुछ ने कमेंट बॉक्स का इस्तेमाल इवांका के पिता और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप पर टिप्पणी करने के लिए भी किया जिन पर कम टैक्स भुगतान करने का आरोप लगा है। द न्यूयॉर्क टाइम्स ने टैक्स-रिटर्न डेटा का हवाला देते हुए बताया कि ट्रम्प ने अपने व्यापार उद्यमों से करोड़ों डॉलर का नुकसान दिखाते हुए 2016 और 2017 में आयकर में सिर्फ 750 डॉलर का भुगतान किया।