इलेक्ट्रिक वाहनों को सरकार ने प्रमोट करने का मन बना लिया है। अगर आप कोई भी इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने जा रहे हैं तो यह खबर आपको लाभ पहुंचा सकती है।
सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए पंजीकरण शुल्क या फिर नवीनीकरण शुल्क माफ करने का प्रस्ताव दिया है।
यह छूट सभी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर समेत सभी वाहनों पर लागू होगी।
सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने केंद्रीय मोटर वाहन नियम, 1989 में संशोधन करने का मन बना लिया है।
आपको बता दें कि सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए 2030 तक देश में ऐसे वाहनों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में उतारने की योजना बनाई है।
मंत्रालय ने बुधवार को मसौदा अधिसूचना जारी की, जहां नियम 81 में संशोधन ऐसी छूट के लिए प्रस्तावित है।
इस पर एक महीने के भीतर हितधारकों से सुझाव मांगे गए हैं। इसके बाद मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की विभिन्न सेक्शन के तहत केंद्र सरकार द्वारा इसमें संशोधन किया जाएगा।