करीना कपूर हो या दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों को देखकर लड़कियां उनकी हर स्टाइल कॉपी करना चाहती हैं। फिर वो उनका ट्रेडिशनल अवतार हो या वेस्टर्न। हर बार इन हीरोइनों के लुक्स को लड़कियां अपना आदर्श मानती हैं। ऐसा होता भी है क्योंकि दीपिका पादुकोण की साड़ी हो या करीना कपूर का कैजुअल लुक इनकी तस्वीरों को देख कोई भी इनका फैन हो सकता है। तो चलिए देखें ऐसी ही बॉलीवुड की कुछ अभिनेत्रियों की बेहतरीन ज्वैलरी जिसे देख हर लड़की सोचेगी काश! ऐसी ज्वैलरी मेरे पास भी होती।
कृति सेनन का ये लुक किसी भी लड़की को पसंद आ सकता है। मयूर स्टाइल हैवी ईयररिंग और कुंदन के कंगन के साथ ही बालों में लगे सफेद गुलाब के फूल किसी भी शादी के फंक्शन के लिए परफेक्ट हैं। साथ में कोहल आई मेकअप के साथ न्यूड लिप्स का कांबिनेशन हर लड़की का दिल चुरा सकता है। क्यों? इस खास ज्वैलरी को देख आप भी इसे पहनना चाह रही हैं न!
बॉलीवुड की ये अभिनेत्रियां बेहद खूबसूरत होती हैं। तभी तो हर कोई इनका फैन हो जाता है। श्रद्धा कपूर के लुक को देख आप क्या कहेंगी? हैवी चोकर नेकपीस के साथ खूबसूरत एंटिक झुमके चेहरे के नूर में चार चांद लगा रहें हैं। साथ में पिंक लिप्स के साथ स्मोकी आई मेकअप और बालों में गजरा किसी का भी दिल चुराने के लिए काफी है।
एक्टर और डायरेक्टर दिव्या खोसला कुमार टैलेंटेड होने के साथ ही खूबसूरत भी हैं। तभी तो उन्हें देख कोई सोच भी नहीं सकता कि वो दो बच्चों की मां हैं। अवॉर्ड फंक्शन में पहुंची दिव्या के मेकअप के साथ ही उनकी ये ईयररिंग भी बेहद खास है। ईयररिंग में बनीं एक लड़की और उसके ऊपर सजा फूलों का ताज इसे किसी एंटिक पीस से कम नहीं दिखा रहा है। सबसे खास बात है कि इस ईयररिंग को ट्रेडिशनल के साथ ही कैजुअल आउटफिट के साथ भी पहना जा सकता है।
कटरीना कैफ का ये कातिलाना अंदाज हर किसी को पसंद आया था। फ्लोरल लहंगे के साथ खूबसूरत बड़ी सी चांद बाली पहने कटरीना जब कपिल शर्मा के शो में पहुंची तो लोग बस उन्हें ही देखते रह गए। साथ में कोहल आई मेकअप और पिंक शेड की इस लिपस्टिक कटरीना के लुक में चार चांद लगाने के लिए काफी है।
तारा सुतारिया भी इस मामले में कम नहीं है। कपूर खानदान की शादी में पहुंची तारा ने कुंदन सेट की ज्वैलरी को कैरी किया था। वहीं दिव्या खोसला का ये खास चोकर नेकपीस भी कुछ कम खास नहीं है। ये दोनों ही ज्वैलरी किसी भी लड़की के ज्वैलरी कलेक्शन की शोभा बढा़ने के लिए काफी है।
