इजराइल-फलस्तीन का युद्ध रोकने के लिए भारत आएगा प्रतिनिधिमंडल

International

फलस्तीन पर संयुक्त राष्ट्र का एक प्रतिनिधिमंडल इजराइल और फलस्तीन के बीच लंबे समय से चल रहे संघर्ष का शांतिपूर्ण समाधान निकालने के संबंध में भारत का राजनीतिक एवं कूटनीतिक समर्थन जुटाने के लिए नई दिल्ली आएगा।

फलस्तीन और इजराइल दोनों के साथ भारत के अच्छे संबंध हैं। वह दो राष्ट्र समाधान में यकीन करता है जिसमें इजराइल और भविष्य में बनने वाला फलस्तीनी राष्ट्र दोनों का शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व हो। दो राष्ट्र समाधान स्वतंत्र इजराइल और स्वतंत्र फलस्तीन के शांतिपूर्ण सह अस्तित्व की कल्पना करता है। फलस्तीन पूर्वी यरूशलम को भविष्य की अपनी राजधानी देखता है।

सोमवार से दो दिन की यात्रा पर आ रहे फलस्तीनी लोगों के आवश्यक अधिकारों के प्रयोग पर संयुक्त राष्ट्र की समिति (सीईआईआरपीपी) का प्रतिनिधिमंडल विदेश मंत्री एस जयशंकर और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही नेताओं एवं थिंक टैंक से मुलाकात करेगा।

एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि प्रतिनिधिमंडल का मकसद भारत से उन तरीकों पर बात करना है जिनसे वह फलस्तीन के विषय को सुलझाने में सक्रिय भूमिका निभा सकता है। यह यात्रा फलस्तीन के लिए क्षमता निर्माण परियोजनाओं पर कमिटी ब्यूरो और भारत के बीच समन्वय बढ़ाने पर केंद्रित होगी।