(www.arya-tv.com) आखिरकार कोरोना वैक्सीन का इंतजार खत्म हो गया है। पुणे से आज शाम चार बजे गो एयर की स्पेशल फ्लाइट से कोरोना वैक्सीन की 11 लाख डोज लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पहुंच गई। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने वैक्सीन रिसीव किया। यहां वैक्सीन को विशेष वाहनों से इसे सीधे परिवार एवं स्वास्थ्य विभाग भेजा जाएगा। इसके बाद यहां से इसे प्रदेश में बने सेंटर्स पर पहुंचाया जाएगा।
CISF की सुरक्षा में उतरेगी वैक्सीन
अमौसी एयरपोर्ट पर वैक्सीन के खेप पहुंचने से पहले CISF व अन्य सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया था। वैक्सीन एयरपोर्ट पर CISF की सुरक्षा में उतारी गई। विशेष गाड़ियां जिनमें कोल्ड चेन को बरकरार रखा जा सके, उनमें लोड होकर एयरपोर्ट से बाहर निकाला गया। कल से यह वैक्सीन पहले UP के सभी मंडलों में जाएंगी। फिर कोविड सेंटर्स पर और फिर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजी जाएंगी। वैक्सीन की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।