इंटरनेट पर छाया अजय देवगन का युग, देखें पोस्ट

Fashion/ Entertainment

अजय देवगन और काजोल अपने करियर के साथ शादीशुदा जिंदगी को भी एंजॉय कर रहे हैं । इस कपल के दो बच्चे निसा और युग हैं । आज युग का बर्थडे है और वो 9 साल के हो गए हैं । इस मौके पर काजोल और अजय देवगन ने बेटे को बर्थडे विश करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है ।
काजोल ने एक डबस्मैश वीडियो शेयर किया । उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘जब तुम 3 साल के थे तो सबकुछ बहुत अच्छा था, जब 9 साल के हुए तो और भी ज्यादा अच्छा है । हैप्पी बर्थडे युग’ । काजोल के पोस्ट पर युग की मौसी तनीषा मुखर्जी ने भी कमेंट किया ।
तनीषा ने लिखा, ‘मेरे क्यूटी, तुम कैसे हो ।’ वहीं दीया मिर्जा ने लिखा- ‘हैप्पी बर्थडे युग’ । दिव्या दत्ता और अमृता अरोड़ा ने भी युग को बर्थडे की बधाई दी । अजय देवगन ने भी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर बेटे युग को जन्मदिन की बधाई दी है । उन्होंने युग के साथ गुरुद्वारे की एक फोटो शेयर की ।

अजय ने कैप्शन में लिखा, ‘तुम्हें बड़ा होते हुए देखना बहुत सुखद है । ये कभी खत्म नहीं हो सकता ।’ इस फोटो पर भी तनीषा ने लिखा- ‘ये तस्वीर बहुत अच्छी है’ । इससे पहले काजोल ने बेटे के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था, ‘जन्मदिन वाला हफ्ता शुरू हो चुका है ।’