नई दिल्ली। आॅड इवन के जरिए दिल्ली में प्रदूषण को कंट्रोल करने वाले केजरीवाले के फैसले ने कुछ हद तक दिल्लीवासियों को शुद्ध हवा देने की कोशिश की है। यह फॉर्मूला आगे जारी रहेगा या नहीं इस पर सोमवार को फैसला होगा। दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद भी पलाली जलाने का काम जारी है। पलाली प्रदूषण की मुख्य वजह है। पड़ोसी राज्यों में पलाली जलती है जिसके कारण दिल्ली तक प्रदूषण फैलता है।
और क्या कहा सीएम केजरीवाल ने
15 लाख गाड़ियां कम होंगी तो प्रदूषण कम होगा।
पड़ोसी राज्यों में पलाली जलना प्रदूषण की मुख्य वजह है।
प्रदूषण के खिलाफ 300 टीमें काम कर रही हैं।
दिल्ली में स्थानीय कारणों के चलते प्रदूषण नहीं है।
दिल्ली में रोजाना चलती हैं 30 हजार गाड़ियां
