आयुष्मान खुराना ने बताया- ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ का ट्रेलर देख परिवार ने ऐसे किया रिएक्ट

Fashion/ Entertainment

अभिनेता आयुष्मान खुराना बॉलीवुड के उन चुनिंदा एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हैं जो न सिर्फ लगातार हिट फिल्में दे रहे हैं, बल्कि साथ ही साथ सिनेमा को हर बार कुछ नयापन भी दे रहे हैं। इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आयुष्मान की आगामी फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ का ट्रेलर भी हाल ही में रिलीज हुआ।
आयुष्मान खुराना की अगली फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ है। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया। फिल्म का ट्रेलर यू-ट्यूब पर ट्रेंड भी किया। सोशल मीडिया और बॉलीवुड से तो आयुष्मान ने खूब वाहवाही लूटी लेकिन अब अभिनेता ने खुलासा किया है कि ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ का ट्रेलर देखकर उनके परिवार वालों ने कैसे रिएक्ट किया।
आयुष्मान ने बताया कि उनके पिता पी खुराना और मां पूनम को फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ का ट्रेलर बहुत पसंद आया। वहीं दोनों ने सिर्फ एक बार नहीं बल्कि फिल्म का ट्रेलर कई बार देखा। बता दें कि फिल्म में आयुष्मान खुराना गे का किरदार निभाते नजर आएंगे।

 

आयुष्मान कहते हैं कि जब मैंने अपने परिवार वालों को फिल्म का ट्रेलर एन्जॉय करते देखा तो मुझे यकीन हो गया है कि हमारी टीम की मेहनत सफल हो गई है। आम लोग न सिर्फ फिल्म से कनेक्ट हो पाएंगे बल्कि एक बड़ी रूढ़िवादी सोच पर चोट भी कर पाएंगे। आयुष्मान आगे बताते हैं कि बाद में उनके माता-पिता ने कहा कि उन्हें गर्व है अपने बेटे पर, जो हर बार कुछ समाज से जुड़ा सिनेमा के माध्यम से दर्शकों तक पहुंचा रहा है।
बात ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ की करें तो फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ ही जितेन्द्र कुमार भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में जितेन्द्र भी गे के किरदार में नजर आएंगे। इसके साथ ही फिल्म में नीना गुप्ता और गजराज भी नजर आएंगे। हितेश द्वारा निर्देशित फिल्म 21 फरवरी को रिलीज होगी।