आयुष्मान की लगातार सातवीं फिल्म रही हिट, बनाया खास रिकॉर्ड

Fashion/ Entertainment

लगातार सात हिट फिल्मों का रिकॉर्ड बनाकर अभिनेता आयुष्मान खुराना अपनी इस सफलता का श्रेय अच्छी और दमदार कहानियों को देते हैं। आयुष्मान मानते हैं कि हिंदी सिनेमा के दर्शकों की सोच बदल चुकी है। वह असमान्य परिस्थितियों में एक सामान्य इंसान के हीरो बनने की कहानी से अपना दिल लगा रहे हैं।
आयुष्मान कहते हैं, “मेरी फिल्में देश भर में दर्शकों ने सराही हैं और मेरी नई फिल्म बाला को भी उनका प्यार मिल रहा है। ये एहसास सुखद और अविश्वसनीय है। एक मनोरंजनकर्ता के रूप में बेहतर कंटेट के लिए जरूरी चीजों पर बने रहने और अपने विश्वासों पर टिके रहने के लिए मुझे काफी मेहनत करनी पड़ी है। इसका परिणाम इस बात को साबित करता है कि मेरी पसंद सौ फीसदी सही रही है।”
आगे की अपनी योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर वह कहते हैं, “मुझमें बेहतरीन फिल्में करने की काफी भूख है। मैं चाहता हूं कि हिंदी सिनेमा में अच्छी कहानियों पर बनने वाली हर फिल्म मैं करूं। कहानी अच्छी हो, नई हो और बनी बनाई लीक को तोड़ती हो तो लोग उसे पसंद करते हैं। मैं अब भी सीख रहा हूं और मेरी हर फिल्म की कामयाबी बतौर अभिनेता मेरे लिए एक नया सबक है। लीक तोड़ने की हिम्मत रखना ही मेरी नजर में सफलता की पहली सीढ़ी होती है।”
आयुष्मान को लगता है कि उन्हें दर्शकों को अच्छा सिनेमा देने की एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह कहते हैं, “मेरा मानना है कि बॉक्स ऑफिस पर मिल रहा बेहतर रिस्पांस एक जिम्मेदारी है, जो मुझे बेहतर काम करने और अपने देश के लोगों को मनोरंजन प्रदान करने के लिए दी गई है।”