मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी इरा खान मनोरंजन की दुनिया में अपना पहला कदम बतौर निर्देशक रखने जा रही हैं। अरसे से इरा खान को लेकर सोशल मीडिया पर काफी हलचल रही है और आमिर खान के फैंस भी उनकी बेटी के करियर को लेकर तरह तरह की अटकलें लगाते रहे हैं। लेकिन, अब ये साफ हो गया है कि अभिनय इरा खान का पहला मकसद नहीं है।
इरा खान के करीबी सूत्रों की मानें तो उनका पहला प्रोजेक्ट एक नाटक होगा और इसके शोज भारत के तमाम शहरों में किए जाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। आमिर खान की पहली सुपरहिट फिल्म कयामत से कयामत तक की ही तरह इरा ने अपनी पहली कहानी एक दुखांत विषय पर चुनी है। यह नाटक ग्रीस की एक चर्चित और कालजयी कहानी यूरीपिडेस मेडिया पर लिखा गया है।
आमिर खान की बेटी के इस फैसले की बात फिल्म इंडस्ट्री में गुरुवार को लीक होने के बाद से ही तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं। कहा जा रहा है कि आमिर खान पहले अपने बेटे जुनैद को लेकर फॉरेस्ट गम्प की रीमेक बनाना चाहते थे लेकिन ऐन मौके पर ये रोल आमिर ने खुद ही करने का फैसला किया।
इरा खान को भी आमिर खान प्रोडक्शंस की किसी फिल्म से लॉन्च होने का इंतजार फिल्म इंडस्ट्री के तमाम कॉरपोरेट घराने करते रहे हैं और इनमें से कुछ ने तो इरा को अपनी फिल्म के लिए साइन करने की तमाम कोशिशें भी की हैं।
लेकिन, वंशवाद के आरोपों से अक्सर दो चार होने वाली भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में इरा खान के लीक से बिल्कुल हटकर नाटकों के जरिए अपना करियर शुरू करने का फैसला करने ने सबको चौंका दिया है। नाटक की मुंबई की रिहर्सल की सारी तैयारियां इरा पूरी कर चुकी हैं।
