मेक माय ट्रिप और यात्रा जैसे ऑनलाइन प्राइवेट ट्रैवल पोर्टल जल्द ही सरकार के आधिकारिक एजेंट बन सकते हैं। सरकार का वाणिज्य विभाग इस तरह की थर्ड पार्टी ट्रैवल कंपनियों के साथ टिकट पर छूट और रद्द टिकटों के रिफंड के लिए बातचीत कर रहा है।

इकोनॉमिक्स टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक एक अधिकारी ने कहा कि वे यात्रा और मेक माय ट्रिप जैसी थर्ड पार्टी कंपनियों के साथ गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (GeM) के तहत काम करने के लिए बात कर रहे हैं।
बता दें कि फिलहाल अशोक ट्रैवल और आईआरसीटीसी जैसी एजेंसियां सरकार के साथ काम कर रही हैं।वहीं सरकारी फ्लाइट टिकट की बुकिंग विमानन कंपनियों की साइट से होती है।
इस मामले पर यात्रा के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘हमारी प्राथमिकता रहती है कि हम ग्राहकों को अधिक छूट दें और कैंसिल टिकट पर उचित रिफंड मिल सके। हम सरकार के साथ फिलहाल शुरुआती बातचीत कर रहे हैं और इस साझेदारी पर कुछ ज्यादा नहीं कह सकते।’ वहीं मेक माय ट्रिप के प्रवक्ता ने फिलहाल कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।