आज व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन, अफवाहों पर लगाएंगे लगाम

Technology

सालों से विवाद का मुद्दा रहे अयोध्य मामले पर सुप्रीम कोर्ट आज अंतिम फैसला सुनाएगा। फैसले के मद्देनदर कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है, साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को भी और चाक-चौबंद किया गया है। सोशल मीडिया पर अफवाहों और भड़काऊ समाचारों से माहौल बिगड़ने न पाए इसके लिए सोशल मीडिया यूजर्स से भी अपील की गई है कि मामले से संबंधित ऐसी कोई भी पोस्ट न करें जो स्थिति खराब करे।
वहीं, सौहार्द कायम रखने के लिए देशभर के विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप में एडमिनों ने भी एक पहल की है। इसके तहत ग्रुप्स की सेटिंग बदलकर ऐसा किया जा रहा है जिससे ग्रुप में मैसेज भेजने का अधिकार केवल एडमिन को ही रहेगा। ग्रुप के अन्य सदस्य इस दौरान कोई मैसेज नहीं भेज सकेंगे। अपील की गई है कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक ऑडियो, वीडियो या टेक्स्ट मैसेज वायरल न करें।