कैफे कॉफी डे (सीसीडी) ब्रांड नाम से कॉफी रेस्तरां चलाने वाली कंपनी के संस्थापक और चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक वीजी सिद्धार्थ सोमवार शाम को लापता हो गए थे। सिद्धार्थ के गायब होने के 36 घंटे बाद उनका शव मिला। इसके बाद उनकी कंपनी कैफे कॉफी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयर में जोरदार गिरावट देखने को मिली।
दोपहर करीब 12:10 बजे कैफे कॉफी एंटरप्राइजेज लिमिटेड का शेयर 19.98 फीसदी टूटा, जिसके बाद यह 122.75 के सतर पर पहुंच गया। 122.75 के स्तर पर खुलने के बाद इसमें 30.65 अंकों की गिरावट आई। वहीं मंगलवार को इसका शेयर 153.40 के स्तर पर बंद हुआ था। कैफे कॉफी एंटरप्राइजेज लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण करीब 2600 करोड़ है।
मंगलवार को भी 20 फीसदी टूटा था शेयर
बता दें कि मंगलवार को जब सिद्धार्थ के लापता होने की खबर आई थी, तक भी कंपनी के शेयर में भारी गिरावट दर्ज की गई थी। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन भी कंपनी का शेयर 20 फीसदी टूटा था।
बुधवार को बंद रहेंगे सीसीडी के सभी आउटलेट्स
वीजी सिद्धार्थ की याद में बुधवार को पूरे देश में सीसीडी के सभी आउटलेट्स बंद रहेंगे। बता दें कि सिद्धार्थ, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एस. एम. कृष्णा के दामाद हैं।
जानकारी के मुताबिक, सिद्धार्थ का शव मंगलूरू के हौजी बाजार के पास नेत्रावती नदी के किनारे से बरामद हुआ है। सिद्धार्थ की तलाश में पुलिस ने बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया था। तलाश में स्थानीय मछुआरों की मदद भी ली गई थी।